भोगांव मुखबिर की सूचना पर मैनपुरी से आई खाद्य पदार्थ की टीम ने नगर के घंटाघर पर एक ई रिक्शा से कस्बे में सप्लाई के लिए लाया गया कुंतल से अध...
भोगांव मुखबिर की सूचना पर मैनपुरी से आई खाद्य पदार्थ की टीम ने नगर के घंटाघर पर एक ई रिक्शा से कस्बे में सप्लाई के लिए लाया गया कुंतल से अधिक मावे का सेंपल भर कर उसे छोड़ दिया गया।टीम ने एक मिष्ठान भण्डार से छेना का सेंपल भर कर अपने साथ ले गए।
गुरुवार को अपराह्न दो बजे मैनपुरी से आई खाद्य विभाग ने मुखबिर की सूचना पर घंटाघर मार्केट के निकट एक मिष्ठान भण्डार पर मावा से भरी ई रिक्शा को में लड़ा हुआ एक कुंतल चालीस किलो मावा पकड़ा।टीम ने ई रिक्शा में लदे मावा के आम लोगों के सामने पांच सेंपल भरने के उपरांत ई रिक्शा चालक डब्बू खान पुत्र जलील से जानकारी ली रिक्शा चाल ने मावा किस किस दुकान पर सप्लाई करना था ।की जानकारी ली ओर उसे छोड़ दिया।
ई रिक्शा चालक ने बताया कि मावा आगरा टूंडला के बीच किसी गांव से करन नामक मावा सप्लायर बस से भोगांव भेजता है।त्योहारों पर कस्बे में भारी मात्रा में मावे की खपत होती है। टीम ने मावे की क्वालिटी के संबंध में जांच रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही।टीम ने जिस दुकान के नजदीक ई रिक्शा खड़ा था उस मिष्ठान की दुकान से छेना का सेंपल भी लिया है।
इस संबंध में घंटाघर के आसपास के दुकानदारों का कहना है कि टीम ने मावे का सेंपल भरने के बाद मावे को क्यों छोड़ दिया और ई रिक्शा चालक डब्बू मावे को लेकर खान चला गया।
संवाददाता
प्रदीप सैनी
No comments