मां विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस l पदमा हजारीबाग। पदमा प्रखंड स्थित मां विंध्यवासिनी कॉल...
मां विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
l
पदमा हजारीबाग।
पदमा प्रखंड स्थित मां विंध्यवासिनी कॉलेज आफ एजुकेशन में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार महाविद्यालय के मल्टीपरपज हॉल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें महाविद्यालय प्रबंधन के अधिकारीगण, प्राचार्य डॉ. चेतलाल प्रसाद, प्राध्यापकों शिक्षकेतर कर्मचारीगण के साथ 67 प्रशिक्षुऔं ने योग अभ्यास किया। मौके पर प्राचार्य ने कहा कि 'योग एक प्राचीन भारतीय पद्धति है हमसे शेयर मां एवं मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है वर्तमान विश्व परिवार से इसे अपना रहा है।' कार्यक्रम संयोजक प्रो. अविनाश कुमार के नेतृत्व में पूरा महाविद्यालय परिवार ने कपालभाती, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम सहित विभिन्न योगासन का अभ्यास किया जिसमें, ताड़ासन, वृक्षासन, मयूरासन, पादहस्तासन, चक्रासन, उष्टासन, नौकासान एवं शवासन प्रमुख थे। भाग लेने वाले प्रशिशुओं में अमित, सुभाष, आशीष, महेंद्र, अक्षय, प्रेरणा, सिंधु, रंजना, सारिका, प्रतिमा, प्रिया, नुसरत, आफरीन, संध्या, पूजा, खुशबू आदि प्रमुख रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments