FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैंप में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैंप में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 योग को स्वीकार करें, निज स्वास्थ्य का उद्धार ...

सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैंप में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025
योग को स्वीकार करें, निज स्वास्थ्य का उद्धार करें

Meru, Hazaribagh 

हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वैश्विक उत्सव की 11वीं वर्षगांठ के लिए *"Yoga for One Earth, One Health"* की थीम को चुना गया है। योग दिवस के तहत शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देने और दुनिया भर में व्यक्तियों और समुदायों में सद्भाव व शांति लाने में योग के समग्र लाभों पर जोर देना है। योग एक प्राचीन अभ्यास है जो समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए शारीरिक आसन, श्वास अभ्यास और ध्यान तकनीकों को जोड़ता है। इसकी शुरुआत हजारों साल पहले भारत में हुई थी और अब इसे दुनिया भर में अपनाया जा रहा है। धीरेन्द्र कुटे(भा0पु0से0), महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय व सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैंप के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून 2025, समय प्रातः 0630 बजे, परिवहन शाखा परिसर में विशेष योगसत्र का आयोजन किया गया, जिसमें परिसर के कुशल योग प्रशिक्षकों द्वारा कार्मिकों को योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर डी0 के0 प्रमाणिक, उप महानिरीक्षक (प्रशा0/प्रशि0), श्री धीरेन्द्र सिंह, उप महानिरीक्षक (एस0टी0एस0), संस्थान में उपस्थित अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी व अन्य कार्मिकांे  ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं योग अभ्यास किया। लक्ष्मी कुटे, बावा अध्यक्षा, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय व सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के नेतृत्व में प्रहरी संगिनियों तथा स्कूली बच्चों के लिए परिसर स्थित मल्टीयूटिलिटी हॉल एवं बावा स्दस्याओं व उनके परिजनों के लिए परिवार कल्याण केन्द्र में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रहरी संगिनियों, स्कूली बच्चों, बावा सदस्याओं एवं उनके परिजनों ने उपस्थित होकर योगाभ्यास किया।
योग असंख्य लाभों की ओर वैश्विक ध्यान आकर्षित करता है तथा अधिकाधिक लोगों को बेहतर शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करता है। लचीलेपन, प्रतिरक्षा, शक्ति, आसन, तनाव प्रबंधन और हृदय संबंधी स्वास्थ्य को बढ़ाने में योग की अहम भूमिका है। योग से हमें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिलती है, योग सामाजिक बंधनों को मजबूत करता है और सामूहिक कल्याण की भावना को बढ़ावा देता है। धीरेंद्र कुटे(भा0पु0से0), महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय एवं सहायक प्रशिक्षण केन्द्र ने अपने संदेश में कहा कि योग का अभ्यास करने से शरीर के ऊर्जा केंद्रों को संतुलित करने में मदद मिलती है व योग हमारे शरीर, मन और आत्मा को सामंजस्य में एकजुट करने की प्रक्रिया है। उन्होने कहा कि योग से होने वाले फायदे बड़े और दूरगामी हैं। नियमित अभ्यास से शारीरिक शक्ति, लचीलापन और संतुलन में सुधार होता है व समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा मिलता है। यह मानसिक स्पष्टता को बढ़ाने के साथ तनाव को भी कम करता है और जीवन की चुनौतियों के बीच आंतरिक शांति की भावना पैदा करता है। अंत में महानिरीक्षक ने परिसर के सभी कार्मिकों व उनके परिजनों से योग का नियमित अभ्यास कर, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील की।

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close