बादाम कोयला खनन परियोजना ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 मनाया, Badam/Hazaribagh NML - बादाम कोयला खनन परियोजना ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस...
बादाम कोयला खनन परियोजना ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 मनाया,
Badam/Hazaribagh
NML - बादाम कोयला खनन परियोजना ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 को उत्साह और उमंग के साथ मनाया। यह कार्यक्रम हजारीबाग झील के पास खुले थिएटर में आयोजित किया गया, जहाँ की शांत प्राकृतिक वातावरण ने स्वास्थ्य, ध्यान और सामुदायिक सहभागिता के लिए एक आदर्श पृष्ठभूमि प्रदान की।
इस अवसर की अगुवाई परियोजना प्रमुख अरुण कुमार सक्सेना ने की। उन्होंने अपने संबोधन में दैनिक जीवन में योग को शामिल करने के महत्व पर जोर दिया, जिससे मानसिक शांति और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने बताया कि योग कार्यस्थल और घर दोनों में संतुलन और समरसता बनाए रखने में सहायक होता है।
कार्यक्रम में जागृति महिला संघ की उपाध्यक्ष मीना सक्सेना ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा, कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों एस.एस. मिश्रा (जीएम - इंफ्रास्ट्रक्चर) विनोद एस. भोयर (एजीएम तकनीकी सेवाएँ) सीताराम माझी (एजीएम - खनन) और बदरुद्दीन अंसारी (एचआर प्रमुख ने भी भाग लिया। इस अवसर पर कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिससे कार्यक्रम में एक जीवंत और समावेशी वातावरण बना। योग प्रशिक्षिका मुस्कान राणा द्वारा एक मार्गदर्शित योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न आसनों और प्राणायामों का अभ्यास कराया। सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और सत्र को खूब सराहा।
इस आयोजन ने योग के शारीरिक लाभों को ही नहीं, बल्कि कार्यबल को अधिक संतुलित और लचीला बनाने में इसकी भूमिका को भी रेखांकित किया। यह पहल सभी को एक स्वस्थ और जागरूक जीवन के लिए योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने हेतु प्रोत्साहित करती है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की इस आयोजन के माध्यम से परियोजना ने कर्मचारी कल्याण और समग्र विकास के प्रति अपनी सतत प्रतिबद्धता को दर्शाया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments