FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चतरा उपायुक्त कीर्तिश्री ने 23 छात्राओं को नियुक्ति पत्र सौंपा।

चतरा उपायुक्त कीर्तिश्री ने 23 छात्राओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। चतरा/झारखंड चतरा :  चतरा समाहरणालय के सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समा...

चतरा उपायुक्त कीर्तिश्री ने 23 छात्राओं को नियुक्ति पत्र सौंपा।


चतरा/झारखंड


चतरा :  चतरा समाहरणालय के सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 23 छात्राओं को मुख्य अतिथि डीसी कीर्तिश्री ने नियुक्ति पत्र सौंपा। यह नियुक्ति पत्र झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की विशेष पहल पर प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल चतरा के बैच संख्या 28 को दिया गया। ज्ञात हो कि सभी 23 छात्राओं ने असेंबली लाइन ऑपरेटर का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और उन्हें कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित एक प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी मिल गई है। डीसी कीर्तिश्री ने छात्राओं से बातचीत की और उनके आत्मविश्वास और प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य की बेटियां आज देश के विभिन्न हिस्सों में काम कर रही हैं, यह झारखंड के लिए गर्व की बात है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ये सभी छात्राएं कल बेंगलुरु के लिए रवाना होंगी और अपनी नई नौकरी शुरू करेंगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा और जिला कल्याण पदाधिकारी शिशिर पंडित भी मौजूद थे। तीनों अधिकारियों ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
झारखंड सरकार के कल्याण विभाग के अंतर्गत (एसपीवी) प्रेझा फाउंडेशन 45-60 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण देकर पूरे राज्य में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करती है। पिछले 14 वर्षों में संस्था ने 40,000 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है और उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार किया है। वर्तमान में प्रेझा फाउंडेशन द्वारा झारखंड राज्य में 27 कल्याण गुरुकुल, 8 एएनएम नर्सिंग कॉलेज और 1 आईटीआई स्किल कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं। प्रेझा फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम में एरिया मैनेजर मोहम्मद सैफ, एसोसिएट एरिया मैनेजर धनंजय कुमार, गुरुकुल के प्राचार्य दिनेश प्रसाद, रौनक कुमार (एम.ई.), अरविंद सिंह (एम.ई.), श्रवण राणा (एम.ई.), शुभम कुमार (ट्रेनर) और मृत्युंजय कुमार (एमआईएस) भी मौजूद थे।


ब्यूरो रिपोर्ट
Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close