उच्च विद्यालय गर्रीकलां में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन keredari/Hazaribagh केरेडारी प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय गर्रीकलां में 11वां ...
उच्च विद्यालय गर्रीकलां में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
keredari/Hazaribagh
केरेडारी प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय गर्रीकलां में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामजीवन महतो ने किया तथा सफल संचालन विद्यालय के योग शिक्षक प्रमोद कुमार पी टी ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस शुभ अवसर पर बच्चों को "करो योग रहो निरोग" की युक्ति के माध्यम से संबोधन किया और योग के बारे में विस्तार से बताएं।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत़र कर्मचारियों मोहम्मद निजामुद्दीन, मनोज कुमार ,सुनीता कुमारी ,प्रमोद कुमार पांडे ,कंचन कुमारी, लक्ष्मण कुमार राणा ,अर्जुन कुमार कुशवाहा, कुसुम कुमारी ,प्रियंका कुमारी मिश्रा, सहदेव सिंह ,मिथिलेश कुमार, प्रमोद कुमार पी टी,धनेश्वर कुमार आदेश पाल, सुरेंद्र कुमार आदेश पाल , गन्य-मान्य ग्रामीण जनता एवं सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments