FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ औरैया के पदाधिकारियों ने तुर्की और अज़रबैजान के भारत रवैऐ को देखते हुए व्यापारिक एवं अन्य सुविधाएं समाप्त किए जाने को लेकर जिला अधिकारी News

News24 First Express        * हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ औरैया के पदाधिकारियों ने तुर्की और अज़रबैजान के भारत रवैऐ को देखते हुए व्यापारिक एवं अ...

News24 First Express

    

 *हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ औरैया के पदाधिकारियों ने तुर्की और अज़रबैजान के भारत रवैऐ को देखते हुए व्यापारिक एवं अन्य सुविधाएं समाप्त किए जाने को लेकर जिला अधिकारी औरैया डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सौंपा ज्ञापन।*

औरैया। आज दिनांक 19/05/2025 को समय करीब 12 बजे हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ औरैया के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी कोसौंपा ज्ञापन। वर्तमान समय में भारत सरकार अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान से 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 भारतियों का प्रतिशोध आँपरेशन सिंदूर के माध्यम से ले रहा है। निश्चित रूप से भारत का एक-एक नागरिक भारत सरकार और अपने पराक्रमी सेना के साथ खड़ा है। यही नहीं भारत की उत्कृष्ट विदेशी निति के आधार पर विश्व के कई देश भी आतंकवाद के खिलाफ भारत की इस आतंकवाद विरोधी मुहिम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में तुर्की और अज़रबैजान के द्वारा भारत के आतंकवाद के खिलाफ इस जंग में आतंकवाद को पोषित करने वाले देश पाकिस्तान का सहयोग किया जा रहा है। यह नहीं आपरेशन सिंदूर के विरोध में तुर्की और अज़रबैजान ने पाकिस्तान को हथियार भी सप्लाई किए है। भारत को अपना देश बताने वाले यह दोनों देशों ने भारत के विश्वास और 
भूकंप के समय भारत के दिए गए सहयोग को भुलाकर विश्वासघात किया है। ऐसे में हिन्दू सुरक्षा सेवा के जिला अध्यक्ष सक्षम पोरवाल उमंग पोरवाल व अन्य पदाधिकारी औरैया आपसे मांग करता है कि तत्काल प्रभाव से तुर्की एवं अज़रबैजान से होने वाले व्यापारिक एवं अन्य सविदाओ को समाप्त कर 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के देशभक्ति की भावना का का सम्मान किया जाए। जिसमें उपस्थित पदाधिकारीगण व हिन्दू युवा कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष औरैया सक्षम पोरवाल उमंग, जिला उपाध्यक्ष विकास पोरवाल, जिला प्रभारी शिववीर राजपूत, जिला उपाध्यक्ष डॉ ध्रुव कुमार पोरवाल, सिद्धांत विक्रम, अमित कन्नौजिया,दीपक राजपूत,विमल शर्मा, अंकित गुप्ता, देवा पोरवाल, किशनचंद्र सोनी,हिमांशु गुप्ता, अभिषेक गुप्ता,भूरे यादव, अभिषेक कठेरिया, मोहित राजपूत व दीपक सेंगर, प्रशांत दुबे, आशुतोष पाण्डेय,पंकज राजपूत, ऋषि पोरवाल, राघवेन्द्र सिंह,गोपी मिश्रा,पवन शर्मा, प्रांशु गुप्ता ‌, राहुल राजपूत, आकाश गुप्ता, अमित कुशवाह, गुलशन गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।

 ब्यूरो रिपोर्ट 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close