Auraiya News 24 first Express शिक्षा से हर सपना साकार होता है रवि राजपूत औरैया कन्या इंटर कॉलेज याकूबपुर में 20...
Auraiya
News 24 first Express

शिक्षा से हर सपना साकार होता है रवि राजपूत औरैया कन्या इंटर कॉलेज याकूबपुर में 2025 की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय स्तर पर टॉप 10 हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की छात्राओं का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए विद्यालय के प्रबंधक रविंद्र राजपूत रवि ने कहा कि आपकी यह सफलता आपके त्याग और लगन का परिणाम है इस त्याग और परिश्रम के द्वारा शिक्षा रूपी नाव पर सवार होकर के आप अपने जीवन का वह लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं जिसे आप चुनौती के रूप में लेते हैं शिक्षा से जीवन की हर चुनौती से लड़ा जा सकता है और अपनी मंजिल को पाया जा सकता है विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम राजपूत ने कहा की कन्या इंटर कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र में अनुशासन और कठिन परिश्रम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनवरत प्रयत्नशील है हाई स्कूल की परीक्षा में 89. 7 परसेंट अंक प्राप्त करने वाली गौरी श्रीवास्तव ने कहा है कि वह आगे चलकर प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है और लोगों की सेवा करना चाहती है वही इंटरमीडिएट की कुमारी साक्षी ने कहा कि वह डॉक्टर बन करके समाज की सभी वर्गों में स्वास्थ्य के लिए द्वार खोलना चाहती है इसी क्रम में रिंपी छाया प्रीति शिल्पी शिवानी आदि छात्राओं को तिलक लगाकर मेडल व माला पहनाकर प्रमाण पत्र देकर उनका मुंह मीठा कराया गया इस अवसर पर विद्यालय की समस्त छात्राएं तथा कमलेश कुमार, राजेश राजपूत, रामप्रकाश भारत सिंह, जितेंद्र सिंह, पंकज शर्मा, विवेक कुमार, सत्येंद्र प्रताप, नेहा सिंह, कुमारी नेहा आदि लोगों ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया तथा उन्हें सदा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया
buro report
No comments