FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

रामपुर स्वार विधानसभा में हुआ जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार का भव्य स्वागतNews

 * कार्यकर्ता का सम्मान पार्टी के लिए सर्वोपरि : हरीश गंगवार ।।* * स्वार विधानसभा में हुआ जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार का भव्य स्वागत।।* भारतीय ...



 *कार्यकर्ता का सम्मान पार्टी के लिए सर्वोपरि : हरीश गंगवार ।।*

*स्वार विधानसभा में हुआ जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार का भव्य स्वागत।।*


भारतीय जनता पार्टी के नवयुक्त जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार के प्रथम बार स्वार आने पर स्वार विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं ने अलग अलग स्थान चिन्हित कर वहां स्वागत की व्यवस्था बनाई, जिसमें खेमपुर चौराहा, छपरा, स्वार नगर, नरपत नगर शामिल रहे, सभी स्वागत पॉइंट पर पटाखे और ढोल की व्यवस्था की गई, सभी स्वागत प्वाइंटों पर स्वार विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद और हरीश गंगवार जिंदाबाद के नारों के साथ, फूल माला और पका पहनकर हरीश गंगवार का अभिनंदन किया।।
हरीश गंगवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा, कार्यकर्ता के मान सम्मान में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा, कार्यकर्ता का सम्मान भारतीय जनता पार्टी में सर्वोपरि है, मैं आप सभी कार्यकर्ताओं को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं, मैं आप सभी को यकीन दिलाना चाहता हूं कि मैं पूरा प्रयास करूंगा कि आपकी अपेक्षाओं पर सदैव खारा उतर सकूं, आप लोगों के सुख दुख में मैं आपके साथ सदैव खड़ा मिलूंगा, बस मेरी एक अपेक्षा है आप लोगों से की सदैव आप लोगों का स्नेह प्रेम मुझे इसी प्रकार से मिलता रहे।।


स्वागत कार्यक्रम में मदन चौहान, देवेंद्र दिवाकर, नवनीत चौहान, कृष्ण लाल चंद्र, लक्ष्मीकांत सैनी, रणधीर सिंह, पंकज सैनी, शैलेन्द्र चंद्रा, परविंदर मौर्य, जेम्स मौर्य, राजेश यादव, संजय कश्यप, योगेश सैनी, प्रेमपाल सिंह सैनी, अमृता रंधावा, डोली रंधावा, नथाराम कंबोज, नवदीप चौधरी, पवन कुमार,महेंद्र सैनी, मुकुट लाल, अमित चंद्रा, प्रशांत शर्मा, अंकुर गुप्ता, श्रीपाल चौहान, प्रेम सैनी, सौरभ पाल, प्रफुल्ल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।।

 संवाददाता 

       शंकर सिंह 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close