* अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. शिवाकान्त जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का अमृत वर्णन का आयोजक श्री भोलानाथ मिश्रा एवम् उमाशंकर मिश्रा द...
*अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. शिवाकान्त जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का अमृत वर्णन का आयोजक श्री भोलानाथ मिश्रा एवम् उमाशंकर मिश्रा द्वारा अपने पूज्य माताजी एवं पिताजी को श्रवण कराने का संकल्प किया है।*
प्रयागराज यमुनानगर तहसील _करछना, ग्राम_राम का पूरा (पिंडी) में ईश्वर की असीम अनुकम्पा से श्रीमतभावत कथा का आयोजन किया गया है, कथा में कहा गया है कि इस अंधकाररूपी कलिकाल में विश्व कल्याण के लिए तथा समाज में व्याप्त कुरूतियों के निवारण हेतु ज्ञान_यज्ञ एवं श्रीमद्भावगत कथा का आयोजन होने से, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण जी की बाल लीलाओं का सम्पूर्ण विवरण है। भागवत स्वयं श्रीकृष्ण का वाइमय स्वारूप है। भागवत गोपियों के अनन्य प्रेम भाव का ग्रन्थ है। भागवत मानव जीवन के लिए एक मोक्षदायिनी एवं ऐसा फल है जिसे शुक्रदेव आदि परम ज्ञानियों ने चोंच लगाकर और भी मधुर कर दिया है वेदीपूजन, श्री गणेश पूजन एवं भागवत श्रवण करने के लिए यजमान द्वारा प्रयागराज जिले के सभी जनमानस का आवाहन किया है कि स्थल पर पधार कर अक्षय पुण्य एवं यश के भागीदार बनें। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के साथ_साथ संगीत संध्या का आनन्द लिया!
संवाददाता
विजय कुमार मिश्रा
No comments