FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

धर्म व राष्ट्र रक्षा के लिए युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं महाराणा प्रताप: हरीशNews

  रामपुर  * धर्म व राष्ट्र रक्षा के लिए युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं महाराणा प्रताप: हरीश* * मिलक के ग्राम जिवाई जदीद में हर्षोल्लास से मना...

 रामपुर 

*धर्म व राष्ट्र रक्षा के लिए युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं महाराणा प्रताप: हरीश*

*मिलक के ग्राम जिवाई जदीद में हर्षोल्लास से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती*

*भाजपा जिलाध्यक्ष बोले समर्पण और त्याग की मूरत थे महाराणा प्रताप*

मिलक भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि युवाओं को महाराणा प्रताप के जीवन से धर्म और राष्ट्र रक्षा की सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कभी मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके। वर्षों तक जंगलों में भटकते रहे। एक राजा होने के बाद भी उन्होंने घास की रोटियां खाकर अपना जीवन व्यतीत किया, लेकिन कभी आत्मसमर्पण नहीं किया। वह त्याग और समर्पण की मूरत थे।
मिलक के ग्राम जिवाई जदीद में महाराणा प्रताप की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष पुष्प् अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने सभी को महाराणा प्रताप के शौर्य, त्याग, समर्पण और राष्ट्र रक्षा के संकल्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि एक समय था कि जब अकबर ने महाराणा प्रताप के पास कई संदेश भेजे और उनसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। अकबर का यह सपना था कि वह महाराणा प्रताप को बंदी बनाए, लेकिन उसका यह सपना पूरा नहीं हो सका। महाराणा प्रताप ने अपने शौर्य और वीरता के दम पर न सिर्फ हल्दी घाटी के युद्ध में मुगलों का कत्लेआम मचा दिया, बल्कि मुगल सेना के हाथ तक नहीं आ सके। उन्होंने एक राजा होते हुए भी अपने जीवन का काफी समय जंगलों में भटककर व्यतीत किया। घास की रोटियां खाईं। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर वो अखंड भारत के लिए अपना योगदान दें। इस अवसर पर पूर्व विधायक ज्वालाप्रसाद गंगवार, हरपाल गंगवार, सरवन ठाकुर, अजीत ठाकुर, विवेक ठाकुर, सोमनाथ ठाकुर, योगेंद्र ठाकुर, शेखर ठाकुर, सौरभ ठाकुर,, गौरव ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

 संवाददाता 

      शंकर सिंह

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close