FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

NTPC पकरी बरवाडीह परियोजना में निदेशक द्वारा माइनिंग क्षेत्र को किया निरीक्षण।

NTPC पकरी बरवाडीह परियोजना में निदेशक द्वारा  माइनिंग क्षेत्र को किया निरीक्षण। Barkagaon /Hazaribagh  NTPC माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह ...

NTPC पकरी बरवाडीह परियोजना में निदेशक द्वारा  माइनिंग क्षेत्र को किया निरीक्षण।

Barkagaon /Hazaribagh 


NTPC माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का आज दिन शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) नवीन जैन ने अवसंरचना विकास और परियोजना प्रगति की समीक्षा हेतु औपचारिक दौरा किया।



ढेंगा स्थित आर एंड आर कॉलोनी में आगमन पर परियोजना प्रमुख  सुब्रत कुमार दाश ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। RED ने कॉलोनी में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया और तत्पश्चात सिकरी साइट कार्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने नव-निर्मित एक-BHK आवासीय इकाइयों का जायजा लिया। अपने दौरे के दौरान श्री जैन ने कर्मचारियों और हितधारकों के लिए गेस्ट हाउस सहित सभी आवश्यक सुविधाओं और आवासीय इकाइयों के समयबद्ध निर्माण के महत्व पर विशेष जोर दिया। उन्होंने इन बुनियादी ढांचों को कर्मचारियों के सुगम संचालन और जीवन-स्तर को बेहतर बनाने की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक बताया।

स्थल निरीक्षण के बाद, श्री जैन ने परियोजना सम्मेलन कक्ष में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें परियोजना प्रमुख एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में उन्हें परियोजना में चल रही प्रमुख पहलों नवीन विकास कार्यों तथा समग्र प्रगति की विस्तृत प्रस्तुति दी गई। यह दौरा NTPC माइनिंग लिमिटेड की कोयला खनन परियोजनाओं में उच्चस्तरीय संचालन, मजबूत अवसंरचना और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close