* बिल्हौर: प्रधान श्याम बिहारी दारा पर बड़ा आरोप, करोड़ों की सरकारी और धार्मिक जमीन पर फिर से कब्जा, जांच पर भी सवाल* * बिल्हौर के सुभानपुर...
*बिल्हौर: प्रधान श्याम बिहारी दारा पर बड़ा आरोप, करोड़ों की सरकारी और धार्मिक जमीन पर फिर से कब्जा, जांच पर भी सवाल*
*बिल्हौर के सुभानपुर-मुरादनगर में एक बार फिर विवादों में घिरे ग्राम प्रधान श्याम बिहारी दारा कटियार पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधान ने करोड़ों की सरकारी भूमि पर बनी मार्केट को गिरवाकर उसका मलबा – ईंट व सरिया तक बेच दिया।*
*मामले में नया मोड़ तब आया जब यह खुलासा हुआ कि कब्जे में आई जमीन में सुभानपुर का प्राचीन दुर्गा मंदिर और मुरादनगर का शिवाला मंदिर भी शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक आस्था से जुड़ी जमीनों पर भी प्रधान और उनके समर्थकों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।*
*इससे पहले भी एसडीएम के आदेश पर दारा कटियार का एक अवैध निर्माण गिराया जा चुका है, मगर अब एक बार फिर वही कहानी दोहराई जा रही है।*
*वहीं, जांच पर भी सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लेखपाल बिना किसी को सूचना दिए मौके पर जांच करने पहुंचे और सीधे प्रधान से मिले।*
*अब सबकी निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं। क्या होगा अगला कदम?*
संवाददाता
प्रदीप कुमार सैनी
No comments