कौरव पांडव युद्ध के मिले सबूत जमीन से निकला हजारों साल पुराना शिवलिंग अब तक का सबसे भयानक युद्ध महाभारत का युद्ध था...
कौरव पांडव युद्ध के मिले सबूत
जमीन से निकला हजारों साल पुराना शिवलिंग
अब तक का सबसे भयानक युद्ध महाभारत का युद्ध था जो कौरवों और पांडवों के बीच हुआ था। बात वैज्ञनिकों के जरिए से आई है, उसी के बाद अब लोग मान रहे हैं कि महाभारत कपोल कल्पना नहीं, बल्कि कौरव-पांडवों ने दिल्ली-हस्तिनापुर में कई वर्षो तक राज किया था। 11 साल पहले यहां खुदाई के दौरान ऐतिहासिक साक्ष्य मिले थे, जिनका परीक्षण करने के लिए पुरातत्व विभाग की टीम ले गई थी। जिसके जरिए पता चला था कि जाजमऊ महाभारत काल के राजा ययाति का नगर हुआ करता था।जमीन से निकला हजारों साल पुराना शिवलिंग जहां इतिहास से जुड़ी कई इमारतें, मंदिर और मस्जिद हैं। सोमवार को गंगा के किनारे बसा यह क्षेत्र फिर से सुर्खियों में आ गया। क्योंकि गंगा की सफाई के दौरान जमीन के नीचे से अष्टधातु का शिवलिंग मिला, जिसे स्थानीय लोग हजारों साल पुराना बता रहे हैं। मूर्ति में साक्षत भगवान शिव की आकृति बनी हुई है। हालांकि स्थानीय प्रशासन अभी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के जिए विख्यात जाजमऊ करीब 6 हजार साल पहले महाभारत काल के राजा ययाति की राजधानी हुआ करता था।
संवाददाता
विजय कुमार मिश्रा
No comments