हजारीबाग में रामनवमी के सफलआयोजन पर हुआ सम्मान समारोह जिले के सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओं, इस जिले के सभी सामाजिक...
हजारीबाग में रामनवमी के सफलआयोजन पर हुआ सम्मान समारोह
जिले के सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओं, इस जिले के सभी सामाजिक संगठन, वर्तमान रामनवमी महासमिति अध्यक्ष, पूर्व महासमिति अध्यक्ष समाजसेवी सहित अन्य हुए सम्मानित।
हजारीबाग ने आपसी सौहार्द और भाईचारे का मिशाल पेश किया : SPअरविंद कुमार सिंह
हजारीबाग की रामनवमी राज्य ही नहीं, देशभर में खास पहचान रखती है : पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह
Hazarubagh/Jharkhand
झारखण्ड : हजारीबाग की रामनवमी पूरे देश में अपनी भव्यता और शांति के लिए प्रसिद्ध है। इस ऐतिहासिक पर्व को देखने हर वर्ष न केवल झारखंड, बल्कि देशभर से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। रामनवमी 2025 के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक आवास में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने सभी पत्रकारों, वर्तमान रामनवमी महासमिति अध्यक्ष, पूर्व महासमिति अध्यक्ष , समाजसेवियों और विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों को सम्मानित किया,


उन्होंने कहा कि मीडिया ने इस बार की रामनवमी की सकारात्मक तस्वीर टीवी और अखबारों के माध्यम से देशभर तक पहुंचाई, जिससे जिले की एक बेहतर छवि बनी है। एसपी ने कहा कि यह सम्मान समारोह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के योगदान को मान्यता देने का एक प्रयास है, जिन्होंने अपने-अपने स्तर से इस आयोजन को सफल और शांतिपूर्ण बनाया। समारोह में बड़ी संख्या में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओ, समाजसेवी, पुलिस पदाधिकारी और आम नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में एसपी ने सभी को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा जताई। मौके पर अमित आनंद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, अमित कुमार अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, बैजनाथ प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़, पवन कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव, मनोज कुमार सिंह, पुलिस उपाध्यक्ष CCR तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी लोग उपस्थित थे।
ब्यूरो रिर्पोट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments