* प्रयागराज यमुनानगर जसरा में कपिला पशु आहार की डीलर-रिटेलर वार्षिक बैठक संपन्न* पशुओं के उत्तम स्वास्थ और ज्यादा दूध पाने के लिए खिलाए कपि...
*प्रयागराज यमुनानगर जसरा में कपिला पशु आहार की डीलर-रिटेलर वार्षिक बैठक संपन्न*
पशुओं के उत्तम स्वास्थ और ज्यादा दूध पाने के लिए खिलाए कपिला पशु आहार-केशव मिश्रा
बारा प्रयागराज। कपिला पशु आहार की क्षेत्रीय वार्षिक बैठक जसरा बाजार प्रयागराज में संपन्न हुई। बैठक में जिले के लगभग 250 व्यापारियों ने भाग लिया। बता दें कि बैठक में कंपनी के वार्षिक सेल टारगेट से संबंधित चर्चा हुई व सभी डीलर्स को बीते वर्ष के सेल टारगेट को पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया। कंपनी मैनेजर ने कपिला के प्रीमियम उत्पाद जैसे बफ प्रो व HPF की विस्तार से जानकारी दी व कपिला पशु आहार में पड़ने वाले प्राकृतिक कच्चे माल जैसे शुद्ध खली, अनाज, राइस ब्रान आयल और कैसे कपिला देश का एक मात्र ऐसा पशु आहार है जो 3 दशको से किसानो और पशु पालकों की पहली पसंद बना हुआ है की भी जानकारी दी गयी।

किसानों और व्यापारियों के सवालों का जवाब देते हुए मार्केटिंग हेड केशव मिश्रा ने कहा कि पशुओं को सूखा पशु आहार खिलाएं इससे आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे, आगे उन्होंने व्यापारियों से कहा कि आप लोग किसानों के बीच में जाकर उनसे कपिला पशु आहार के बारे में बताएं, इससे आपके उनके बीच अच्छा तालमेल बनेगा जिससे की व्यापार करने में आसानी होगी, और लोग इधर उधर न जाकर आपसे कपिला पशु आहार लेंगे, प्रयागराज जिले के अधिकृत डिस्ट्रिब्यूटर गोपाल दास केसरवानी, वरुण केसरवानी, विजय बहादुर सिंह, मोहित सिंह, एवं राम प्रसाद, दिलीप केसरवानी मौजूद रहें।
कार्यक्रम में कंपनी से प्रशांत सिंह, स्वामी प्रसाद उपाध्याय, रहें।
प्रमुख रूप से विनोद केसरवानी सहसों, राजकुमार केसरवानी कौंडि़यार, पिंटू केसरवानी मऊ, आयुष केसरवानी नारीबारी, ईश्वर चंद्र गुप्ता प्रयागराज, उमाशंकर केसरवानी हनुमान गंज, नीरज केसरवानी, लवकुश, अजय, गुड्डा, कुलदीप, राहुल, सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहें।
संवाददाता
विजय कुमार मिश्रा
No comments