टस्कर अवार्ड्स 2025 में NTPC पकरी बरवाडीह प्रोजेक्ट का शानदार प्रदर्शन NML पकरी बरवाडीह की ओर से जनसंपर्क अधिकारी दिलीप ठाकुर को पुरस्कार दे...
टस्कर अवार्ड्स 2025 में NTPC पकरी बरवाडीह प्रोजेक्ट का शानदार प्रदर्शन
NML पकरी बरवाडीह की ओर से जनसंपर्क अधिकारी दिलीप ठाकुर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Barkagaon/Hazaribagh
NTPC माइनिंग लिमिटेड के पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट ने टस्कर अवार्ड्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन प्रमुख श्रेणियों में पुरस्कार जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान को और सशक्त किया है। सर्वश्रेष्ठ सामाजिक प्रभाव फिल्म – इस श्रेणी में PB-CMP को सामाजिक सरोकारों पर आधारित प्रभावशाली फिल्म के लिए स्वर्ण पुरस्कार प्रदान किया गया, जो स्थानीय समुदायों की भागीदारी और परिवर्तनशील पहल को रेखांकित करता है। ग्रामीण खेल आउटरीच– ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं युवाओं को प्रेरित करने के लिए की गई पहलों के लिए परियोजना को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार समावेशी विकास और सामाजिक समरसता में PB-CMP की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। शैक्षणिक उत्कृष्टता – खनन एवं औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान, विशेषकर वंचित वर्गों के बच्चों के लिए चलाए गए कार्यक्रमों को मान्यता देते हुए रजत पुरस्कार प्रदान किया गया।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments