केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार तत्परता दिखाई, 36 घंटा में अपराधी हो गए गिरफ्तार। Keredari/Hazaribagh केरेडारी थाना क्षेत्र के कोदवे मोड...
केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार तत्परता दिखाई, 36 घंटा में अपराधी हो गए गिरफ्तार।
Keredari/Hazaribagh
केरेडारी थाना क्षेत्र के कोदवे मोड के पास एक व्यक्ति के साथ अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा
14 मई की रात्रि में लुट-पाट की घटना को अंजाम दिया गया। लुट-पाट के दौरान उनका मोटरसाईकिल एवं मोबाईल को लुट कर अपराधकर्मी भाग गये। इसकी सूचना केरेडारी पुलिस को प्राप्त हुई। थाना प्रभारी विवेक कुमार पुलिस टिम लेकर घटनास्थल पर पहुँच कर पीडित व्यक्ति के साथ छानबीन किये। उसके बाद पीडित व्यक्ति द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया जिसके आधार पर कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया। थाना प्रभारी विवेक कुमार तत्परता दिखाते हुए 36 घंटा के अंदर अनुसंधान के क्रम में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा लुटी हुई मोटरसाईकिल एवं मोबाईल को बरामद भी किया गया । तथा गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त
त्रिवेणी कुमार महतो पिता-जितन महतो ग्राम-पगार, दूसरा मो0 अख्तर उर्फ कारू पिता-मो० सहादत ग्राम-काबेद, और तीसरा मो० जुबैर पिता-मो० अब्दुल सत्तार ग्राम-काबेद, तीनों थाना-केरेडारी जिला-हजारीबाग निवासी हैं। गिरफ्तार कर तीनों अभियुक्तों को हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही
बरामदगी किया गया समान:-
पर्श, मोटरसाईकिल रजि0नं0- JH03AE- 7104 एवं रियलमी कंपनी का मोबाईल बरामदग किया गया। इस दौरान छापामारी दल में पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी विवेक कुमार सहित पु०अ०नि० टिंकु कुमार सिंह, पु०अ०नि० अनुप कुमार, स०अ०नि० रविन्द्र कमार के अलावे थाना सशस्त्र बल सामिल थें।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments