FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

NML पकरी बरवाडीह खनन परियोजना में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की शुरुआत।

NML पकरी बरवाडीह खनन परियोजना में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की शुरुआत। Barkagaon/Hazaribagh  स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की शुरुआत 16 मई 2025 को पकरी ...

NML पकरी बरवाडीह खनन परियोजना में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की शुरुआत।


Barkagaon/Hazaribagh 


स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की शुरुआत 16 मई 2025 को पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ हुई। यह पखवाड़ा 16 मई से 31 मई 2025 तक मनाया जाएगा और इसका औपचारिक उद्घाटन सिकरी साइट कार्यालय के प्रशासनिक भवन में आज किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दास और महाप्रबंधक (इन्फ्रा) एस. के. दुबे द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस आयोजन में कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और जीवन के हर क्षेत्र में स्वच्छता और साफ-सफाई के प्रति अपनी सामूहिक प्रतिबद्धता को दोहराया। पूरे पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें सफाई अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, कर्मचारियों व समुदाय की सहभागिता वाली पहलें और सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्यशालाएं शामिल हैं।स्वच्छता पखवाड़ा, भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और संस्थाओं में स्वच्छता को मुख्यधारा में लाना है। यह अभियान दो सप्ताह का विशेष समय स्वच्छता, जागरूकता और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित करता है।

इस दौरान, भागीदार संस्थाएं न केवल अपने कार्यस्थलों और आसपास के क्षेत्रों की सफाई करती हैं, बल्कि कर्मचारियों और समुदाय के बीच स्वामित्व और नागरिक जिम्मेदारी की भावना भी उत्पन्न करती हैं। यह पहल एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत की राष्ट्रीय कल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।NML पकरी बरवाडीह जिम्मेदार खनन को सतत विकास के साथ जोड़ते हुए कार्य कर रहा है, और स्वच्छता पखवाड़ा जैसी पहलें कार्यस्थल और जीवन—दोनों में—स्वच्छता के महत्व की याद दिलाती हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close