मां विंध्यवासिनी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एकदिवसीय रस्साकशी टूर्नामेंट Padma/Hazaribagh पदमा प्रखंड स्थित मां विंध्यवासिनी कॉलेज आफ एजुकेशन मे...
मां विंध्यवासिनी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एकदिवसीय रस्साकशी टूर्नामेंट
Padma/Hazaribagh
पदमा प्रखंड स्थित मां विंध्यवासिनी कॉलेज आफ एजुकेशन में एकदिवसीय रस्साकशी टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न हुआ। टूर्नामेंट में खेल प्राध्यापक तथा टूर्नामेंट रेफरी अविनाश कुमार के निर्देशन में कुल चार टीम ने हिस्सा लिया। सत्र 2 तथा सत्र 4 बी. ऐड. के लड़के एवं लड़कियों की कुल चार टीम ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।महाविद्यालय क़े निदेशक रवि प्रकाश एवं उपसचिव अजीत कुमार अजीत कुमार ने रेफरी अविनाश कुमार सहित विजेता एवं उपविजेता टीम के सारे सदस्यों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में उधोषक की भूमिका में प्रो. जितेंद्र झा रहे।लड़कियों में सेमेस्टर 2 टीम ने बाजी मारी जिनके सदस्य हैं - प्रिया पांडे, रूबी, गुनगुन कुमारी, प्रिया वर्मा, श्वेता, संजना, स्नेहलता, शिल्पी, निशांजलि, वर्षा एवं सनम वहीं लड़कों की टीम में सेमेस्टर 4 की टीम विजेता रही जिसके सदस्य हैं - सोनू कुमार, राजीव रंजन, अमरदीप, कामेश्वर, महेंद्र, अजय, मनीष, प्रभात, अमित, धनंजय, अक्षय एवं राकेश। जबकि, लड़कियों की टीम में उपविजेता सेमेस्टर 4 रही जिसके सदस्य हैं - प्रतिमा कुमारी, प्रिया कुमारी, निशा कुमारी, अनिता कुमारी, नीतू कुमारी, अनिता कुमारी, संध्या कुमारी, अंजना कुमारी, शिवानी कुमारी, प्रेरणा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, पिंकी कुमारी, रेणु कुमारी, वहीं लड़कों की टीम में उपविजेता सेमेस्टर 2 की टीम रही जिसके सदस्य हैं -कामेश्वर राम, विक्रम बैठा, अभिराज कुमार, सहिल कमर, रॉकी कुमार, बिट्टू रजक, आशीष कुमार रजक, कृष्ण मोहन, संजीत कुमार एवं आशीष पासवान। हर्षोल्लास के वातावरण में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments