मैनपुरी संवाददाता -प्रदीप सैनी जन्मदिन मनाने जा रहें युवक मोटरसाइकिल से टक्कर लगने से उपचारके दौरान मौत जनपद मैनपुरी थाना भ...
मैनपुरी
संवाददाता -प्रदीप सैनी
जन्मदिन मनाने जा रहें युवक मोटरसाइकिल से टक्कर लगने से उपचारके दौरान मौत
जनपद मैनपुरी थाना भोगांव के ग्राम माया चंदपुर मोहित यादव उम्र लगभग 32 साल पुत्र प्रताप सिंह यादव अपने बच्चों का जन्मदिन मनाने ससुराल जा रहा था तभी खिमसेपुर के पास दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना थाना मोहम्मदाबाद पुलिस को मिलते ही तत्काल घटनास्थल पहुंच गए दोनों बाइक चालकों को सीएससी मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया उपचार के दौरान मोहित कुमार यादव पुत्र प्रताप सिंह यादव निवासी माया चंद्रपुर की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई इस घटना की जानकारी घर वालों को मिलते ही परिवारजन मोहम्मदाबाद सीएससी पहुंच गए
पुलिस ने आवश्यक लिखा पड़ी कर शवको पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया परिवार जनों का रो रो के बुरा हाल मृतक मोहित की शादी लगभग 9 साल पहले मदनपुर से हुई थी मृतक के एक लड़का उम्र 7 वर्ष बताई जा रही हैअग्रिम करवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी
No comments