NTPC केरेडारी के CSR मद से स्वच्छ पेयजल हेतु RO मशीन उपलब्ध कराया। हजारीबाग / उपायुक्त नैन्सी सहाय के कार्यालय वेश्म में आयोजित कार्यक्र...
NTPC केरेडारी के CSR मद से स्वच्छ पेयजल हेतु RO मशीन उपलब्ध कराया।
हजारीबाग/
उपायुक्त नैन्सी सहाय के कार्यालय वेश्म में आयोजित कार्यक्रम में एनटीपीसी केरेडारी द्वारा आरओ मशीन उपायुक्त को उपलब्ध करवाया गया। मौके पर बताया गया कि बाल सुधार गृह हज़ारीबाग में पेयजल की समस्या को दूर करने के निमित सीएसआर मद से कंपनी के द्वारा स्वच्छ पेयजल हेतु आरओ पेयजल मशीन उपलब्ध करवाया जा रहा है। मौके पर उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारी को बाल सुधार गृह के चिन्हित स्थान पर उक्त मशीन स्थापित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उपायुक्त के अलावा उपविकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, सुपरिटेंडेंट सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिंहा, डीपीओ पंकज तिवारी, डीपीओ संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments