FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

भोगांवअमृत सरोवर योजना के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रतिनिधि के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की और ऐतिहासिक सोमनाथ तालाब का सौंदर्यीकरणNews

भोगांवअमृत सरोवर योजना के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रतिनिधि के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की और ऐतिहासिक सोमनाथ तालाब का सौंदर्यीकरण कराने...


भोगांवअमृत सरोवर योजना के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रतिनिधि के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की और ऐतिहासिक सोमनाथ तालाब का सौंदर्यीकरण कराने तथा नगर के विकास कार्यों के लिए दस करोड़ रुपया नगर पंचायत को देने की मांग मुख्यमंत्री से की है।उन्होंने तालब को पांडवों के काल का बताया गया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष नेहा तिवारी ने अपने प्रतिनिधि आशीष तिवारी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।आशीष तिवारी ने कहा कि उनकी नगर पंचायत में स्थित सोमनाथ मंदिर एतिहासिक है और भू अभिलेखों में तालाब से लगभग पांच एकड़ भूमि तालाब की है।पूर्व में तत्कालीन जिलाधिकारी ने इसके आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया था।चेयरमैन ने कहा कि तालाब में पांडवों के काल में भीम ने तालाब में स्नान करने के बाद ऐतिहासिक सिद्धपीठ मन्दिर सोमेश्वर नाथ में पूजा पाठ किया था।तालाब से सटा हुआ गमा देवी मंदिर और घाट भी है।इस तालाब का अमृत योजना के तहत सौंदर्यकरण करा देने से तालाब की महत्ता बढ़ जाएगी।उन्होंने कहा कि पहली बार नगर पंचायत में भाजपा के जीतने की बात कही गई है।चेयरमैन ने सौंदर्यकरण के लिए कम से कम पांच करोड़ रुपया दिए जाने की मांग की गई है।
वहीं चेयरमैन नेहा तिवारी प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान कस्बे में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने की मांग की है।कस्बे मेंविद्युत व्यवस्था ,सी सी रोड नाली आदि के लिए भी अलग से पांच करोड़ रुपया देने की मांग की है।

 संवाददाता 

        प्रदीप सैनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close