पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महो...
.jpg)
पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मिलक महोदय के पर्यवेक्षण में एंव मुझ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना केमरी पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त रोहताश पुत्र नरायन दास निवासी निपनिया थाना शहजादनगर रामपुर उम्र करीब 45 वर्ष केश न0 831/2010, मु0अ0स0 160/09 धारा 352/504/427 भादवि चालानी थाना कैमरी नियत दिनांक 28.04.2025 मा0 न्यायालय C.J (J.D) F.T.C /J.M Rampur (U.P) को उसके निज मसकन से गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय जनपद रामपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नामः-
रोहताश पुत्र नरायन दास निवासी निपनिया थाना शहजादनगर रामपुर उम्र करीब 45 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम के नामः-
उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार
हे0का0 217 प्रदीप कुमार
(हिमांशु चौहान)
थानाध्यक्ष
थाना-केमरी, रामपुर
संवाददाता
शंकर सिंह
No comments