भोगांव ग्राम महोली खेड़ा के एक युवक ने गांव में पानी की किल्लत होने और ग्राम प्रधान पर नालों के रिबोर कराए जाने के नाम पर लाखों रुपयों के ...


भोगांव ग्राम महोली खेड़ा के एक युवक ने गांव में पानी की किल्लत होने और ग्राम प्रधान पर नालों के रिबोर कराए जाने के नाम पर लाखों रुपयों के हेर फेर करने का आरोप लगाते हुए मुख्य मंत्री से आन लाइन शिकायत की है।मामले की जांच जल निगम एव तहसील में जांच के लिए भेजी है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम महोली खेड़ा के रहने वाले दीपक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजी थी ।जिसमें ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया गया है कि विगत चार साल से उसके ग्राम प्रधान ने गांव में लाखों रुपया नलों के रिबोर पर खर्चा कर दिया हे फिर भी पूरे गांव में पेयजल की भारी किल्लत है।जिन नलों का रिबोर कागजों में हो चुका है उनकी या तो मशीन निकाल ली गई है और उस पर कपड़ा बांध दिया गया है।गांव के 80 प्रतिशत नल शोपीस पड़े हुए हैं।गांव में पेय जल का हाहाकार मचा हुआ है। शिकायत में नलों की मरम्मत एवं रिबोर पर ग्राम प्रधान द्वारा किए गए खर्चों की इंजीनियरों से जांच कराकर सरकारी रुपयों का हिसाब किताब लें कर कार्यवाही की मांग की है।
संवाददाता
प्रदीप सैनी
No comments