भोगांव नव दुर्गा समिति के तत्वाधान में सोमनाथ मंदिर में माता रानी का जागरण आयोजित किया गया।जागरण की शुरुआत चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने...






भोगांव नव दुर्गा समिति के तत्वाधान में सोमनाथ मंदिर में माता रानी का जागरण आयोजित किया गया।जागरण की शुरुआत चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने कार्यक्रम संयोजक नितिनउमेश के साथ माता रानी की जोत जलाकर की।कलाकारों ने माता रानी के गीतों पर देवी भक्तों को पूरी रात झूमने पर मजबूर कर दिया। इस बीच कई झांकियों का सजीव मंचन भी किया गया।
देवी जागरण की शुरुआत कलाकार रविकंचन ने गुरु वंदना सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में......की।तत्पश्चात उन्होंने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, मैया का चोला है रंग लाल, ऊंचे पर्वत भवन निराले, माता रानी के भवन में घुटुअन खेलत लांगुरिया आदि गीत सुना कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।कानपुर की राखी अनजान ने
कलाकारों ने मां काली, सुदामा, शंकर तांडव आदि झांकियां दिखाई गई। झांकियों को देखकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने जमकर तालियां बजाईं।कानपुर से आई कलाकार राखी अनजान ने आ जा शेरा वालिये तेरा भक्त तूझे बुलाए, माता ने बुलाया है भक्त दौड़ा चला आया सहित कई देवी गीत प्रस्तुत किए।कलाकार आर्यन प्रवेश के आते ही श्रद्धालुओं ने फरमाइशों की झड़ी लगा दी।प्रवेश ने जिस घर में मां की ज्योति जले वह घर किस्मत वाला है, लहर-लहर लहराये चुनरिया, दुर्गा है मेरी मां अम्बे है मेरी मां, तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है आदि देवी गीत सुनाए।
जागरण के बीच में कलाकारों ने पांच मां काली,लड्डू गोपाल,शंकर तांडव,राधा कृष्ण आदि झांकियां दिखाई गई। झांकियों को देखकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने जमकर तालियां बजाईं तारों की छांव में भक्तों को तारा रानी की कथा सुनाई गई। भोर में हलवे चने का परसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर राजू भारद्वाज,सतेन्द्र शाक्य,अजय मिश्रा,संजय सैनी,शिवशंकर वर्मा,आशीष यादव,हिमांशु वर्मा,संदीप गुप्ता,राजीव गुप्ता,आशू सक्सेना,शिवम,सुरेन्द्र संख्वार आदि लोग मौजूद रहे।
संवाददाता
प्रदीप सैनी
No comments