FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

पुलिस अधीक्षक ने किया महिला थाना का विधिवत उद्घाटन,

  पुलिस अधीक्षक ने किया महिला थाना का विधिवत उद्घाटन, अब महिलाओं को नि:संकोच अपनी समस्याओं का समाधान महिला थाना के माध्यम से त्वरित मिलेगा। ...

 

पुलिस अधीक्षक ने किया महिला थाना का विधिवत उद्घाटन,

अब महिलाओं को नि:संकोच अपनी समस्याओं का समाधान महिला थाना के माध्यम से त्वरित मिलेगा। :- SP अरविंद कुमार सिंह 


बरही/हजारीबाग


हजारीबाग के बरही गया रोड बरही स्थित अंचल निरीक्षक भवन परिसर में महिला एवं बाल संरक्षण थाना का विधिवत उद्घाटन जिले के पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान बरही महिला थाना प्रभारी किरण कच्छप के द्वारा महिला पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर बरही अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार, बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आभाष कुमार, सार्जेंट मेजर पु.नि.कुमार देवव्रत, सार्जेंट मेजर रुद्र प्रताप सिंह, सार्जेंट मेजर शशि उरांव,पदमा थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुमित कुमार साव, नरेंद्र पांडे ,बरही महिला थाना प्रभारी किरण कच्छप सहित कई सामाजिक महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने वहां उपस्थित लोगों को बताया कि पहले बरही थाना परिसर में ही बरही महिला थाना संचालित हो रहा था जो आज से अलग हो कर बरही अंचल पुलिस निरीक्षक भवन परिसर में महिला थाना प्रभारी से लेकर पूरे कर्मी महिला ही मौजूद रहेंगे जिससे महिलाओं को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पुलिस अधीक्षक ने वहां उपस्थित लोगों को सोशल पुलिसिंग को समझाते हुए कहा की हम पुलिस वाले भी आप ही लोग के भाई भतीजा बेटा के रूप में आपके बीच आप सबों का सेवा कार्य करतें है इसलिए आप पुलिस पर भरोसा रखें, पुलिस आपके साथ कभी भी गलत नहीं होने देगी और ना ही गलत करने वाले को बख्शेंगे। पुलिस अधीक्षक की बातों को सुनकर वहां उपस्थित महिला पुरुष काफी प्रभावित हुए।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close