* प्रयागराज जिले में 1701 परिषदीय स्कूलों में एक भी नया पंजीकरण नहीं* *प्रयागराज जिले में शैक्षिक सत्र 2025-26 शुरू हो चुका है। अब तक कई बे...
*
प्रयागराज जिले में 1701 परिषदीय स्कूलों में एक भी नया पंजीकरण नहीं**प्रयागराज जिले में शैक्षिक सत्र 2025-26 शुरू हो चुका है। अब तक कई बेसिक स्कूलों में एक भी नया पंजीयन नहीं हुआ है। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई है। जिलेभर की समीक्षा के बाद 1701 विद्यालयों के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।* विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूल में नामांकन शून्य क्यों है, जबकि प्रदेश स्तर पर 'स्कूल चलो अभियान' जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। BSA प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि प्रधानाध्यापकों से बात कर रहे हैं। नामांकन न होने की वजह पूछ रहे हैं। इसमें पता चला है कि कुछ क्षेत्रों में जनसंख्या घनत्व कम है। कहीं निजी विद्यालयों की अधिकता है, तो कुछ जगहों पर पिछले शिक्षा सत्र की असंतोषजनक स्थिति के कारण नामांकन नहीं हो रहा है। इन सभी तथ्यों के बावजूद BSA ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के भीतर नए नामांकन सुनिश्चित किए जाएं।
*संवाददाता प्रयागराज, विजय कुमार मिश्रा की कलम से,*
No comments