FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

रामपुरआज 14 अप्रैल, भारत रत्न, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर परNews

 आज 14 अप्रैल, भारत रत्न, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर रामपुर, पक्के बाघ पर शोभा यात्रा का फीता काट के शुभारंभ, पूर्व ब्...


 आज 14 अप्रैल, भारत रत्न, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर रामपुर, पक्के बाघ पर शोभा यात्रा का फीता काट के शुभारंभ, पूर्व ब्लॉक प्रमुख चमरा हुआ श्रीमती ममता रानी जाटव एवं पूर्व जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू जाटव ने किया, शोभा यात्रा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए हंसराज ने कहा, डाॅ. भीमराव आंबेडकर जिन्हें डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म दिन 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है, जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर जी को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है, आंबेडकर जी को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है, आंबेडकर जी के योगदान को याद करने के लिये 14 अप्रैल को एक उत्सव से कहीं ज्यादा उत्साह के साथ लोगों के द्वारा आंबेडकर जयंती को मनाया जाता है। आज के दिन उनके स्मरणों को अभिवादन करते है, शोभा यात्रा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह, जयवीर सिंह, अमर सिंह, जयपाल सिंह आदि उपस्थित है।।




 संवाददाता 

       शंकर सिंह 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close