o *प्रयागराज कौंधियारा थाना ग्राम सोढीया का IPC ३०२ शोभनाथ पुत्र स्व चंद्रदत्त सजायाफ्ता मुजरिम और इसके पुत्रगण जिसका अपराध संख्या १७१/२...
o
*प्रयागराज कौंधियारा थाना ग्राम सोढीया का IPC ३०२ शोभनाथ पुत्र स्व चंद्रदत्त सजायाफ्ता मुजरिम और इसके पुत्रगण जिसका अपराध संख्या १७१/२१ व ३५/२००४ व ३०२ मुकदमे के मुजरिम सब के सब जमानत चल रहे अपराधीगण हमारा आवागमन का रास्ता रोक रहा है आने जाने पर रास्ता घेरकर दे रहा है जान से मारने की धमकी कभी भी बड़ा हादसे का दे सकता है अंजाम, हम आपको बताना चाहते है कि अपराध संख्या २७९/२१ के अभियुक्तगणों से लाखों रु में ठेका लेकर जान से मारने के लिए नियति से वादी का जीना हराम कर दिया है Ps कौंधियारा तत्काल कार्यवाही करे* अगर कोई घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार अपराध संख्या २७९/२१ के अभियुक्तगण व कृष्णकांत हरिकांत, बलधार, पुत्रगण शोभनाथ व रोहित, टिकित, व ऋषभ व शोभनाथ का पूरा खानदान व ०७ अन्य अज्ञात लोग जिम्मेदार होगा।
report
Vijay Kumar Mishra
No comments