FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

भोगांव कॉलेज,स्कूल के सौ मीटर दायरे में दुकानों पर गुटका,तम्बाकू अथवा कोई भी नशा सामग्री बेचें जाने परNews

 भोगांव कॉलेज,स्कूल के सौ मीटर दायरे में दुकानों पर गुटका,तम्बाकू अथवा कोई भी नशा सामग्री बेचें जाने पर दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही...



 भोगांव कॉलेज,स्कूल के सौ मीटर दायरे में दुकानों पर गुटका,तम्बाकू अथवा कोई भी नशा सामग्री बेचें जाने पर दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।टीम ने दुकानदारों को नशा संबंधी सामग्री को नहीं बेचें जाने की चेतावनी दी।
           


बुधवार को नगर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित की गई नशा मुक्ति टीम ने भ्रमण करती हुई नेशनल इंटर कॉलेज के पास पहुंची जहां टीम के प्रभारी अभय कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से विक रही तंबाकू के चलते 3 दुकानों से सम्मन्न शुल्क वसूला, 2 दुकानदारों को नोटिस देते हुए पुनः तंबाकू या गुटका पाए जाने पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। वहीं टीम ने एक दुकान से भारी मात्रा में तंबाकू गुटका जब्त किया है। टीम ने दर्जनों विद्यालयों के सौ मीटर के दायरे में दुकान रखे दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार नशा संबंधी सामग्री नहीं बेचेगा।अगली बार यदि कोई सामग्री बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध आर्थिक जुर्माना के साथ साथ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकानों पर नाबालिग बच्चे को काम पर नहीं रखेगा।यदि कोई दुकानदार पाया गया तो उसके विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम के तहत कार्यवाही होगी।टीम की छापामारी से कई गुटखा तम्बाकू बेचने वाले दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर भागते दिखाई दिए। टीम में प्रभारी निरीक्षक सिरोजनी,उपनिरीक्षक डॉ महेश चन्द्र,नरेंद्र सिंह, सोनवीर सिंह तथा सुमित मौजूद रहे।

 संवाददाता  प्रदीप सैनी 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close