* जिला पंचायत विकास लक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला महोबा जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर के रानी लक्ष्मीबाई सभागार महोबा में आयोजित रा...
*जिला पंचायत विकास लक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला
महोबा जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर के रानी लक्ष्मीबाई सभागार महोबा में आयोजित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशाराम, अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे मोइनुल इसलाम , अपर जिला अधिकारी राजस्व रामप्रकाश एवं उपनिदेशक चित्रकूट धाम मण्डल बांदा परवेज आलम जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे मंडल एवं जिला स्तरीय समस्त अधिकारी वन संरक्षक, मुख्य अभियंता विद्युत , पशुपालन, संयुक्त आयोग के राज्य कर, कृषि सुरक्षा, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, अर्थ एवं संख्या, भूमि विकास एवं जल संसाधन, समाज कल्याण,अल्पसंख्यक कल्याण, रेशम, शिक्षा -माध्यमिक, स्टैंप एंड एवं निबंधन, श्रम , आबकारी, लोक निर्माण विभाग अपर निदेशक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्वास्थ्य , संभागीय खाद्य नियंत्रण इत्यादि । उपनिदेशक पंचायत परवेज आलम खां द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सतत विकास लक्ष्य एवं इसका स्थानीय करण तथा पंचायत विकास सूचकांक विषयक जिला स्तरीय कार्यशाला की संक्षिप्त रूप रेखा रखी गयी मंडल आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल द्वारा प्रतिभाग कर रहे समस्त अधिकारियों को संबोधित करते हुए आज के इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण को ध्यान से सीखने एवं समझने के लिए कहते हुए पंचायत के विकास कार्यो में अपना योगदान दें, ग्राम सभा की बैठकों में अपने सपने विभाग के अधिकारियों को प्रतिभाग करवाएं जिससे एक बेहतर कार्ययोजना तैयार हो सके। प्रशिक्षण में पंचायती राज निदेशालय से स्टेट कंसल्टेंट सुशील सिंह द्वारा सतत विकास लक्ष्य एवं पी. डी. आई. को विस्तार से बताया गया, डी पी आर सी महोबा फैकल्टी द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना को बताया गया।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments