कार्य में निष्ठा एवं लगन से मिलती है सफलता- जमालुद्दीन # पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया नवीन शीतालय का किया उद्घाटन गुरसहायगंज(कन्नौज...
कार्य में निष्ठा एवं लगन से मिलती है सफलता- जमालुद्दीन# पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया नवीन शीतालय का किया उद्घाटन
गुरसहायगंज(कन्नौज) नवीन बुलबुल कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन पूर्व सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी एवं पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यापारी को निष्ठा एवं लगन से ही किसी कार्य में सफलता मिलती है
मंगलवार को पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी एवं पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने मलगबां स्थित नवीन कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन के उपरांत कहा कि किसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी की तरह है देश की अर्थ व्यवस्था किसानों पर ही निर्भर करती है लेकिन सरकार उनकी समस्याओं की और ध्यान नहीं दे रही है कि पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने कहा कि तिर्वा क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन हुआ है किसानों को कोल्ड स्टोरेज से मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक नीतियों से भटक गई है भाजपा सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं को अन्नदेखा कर रही है किसान समस्याओं को लेकर परेशान है जिसकी फिक्र करने वाला भाजपा सरकार में कोई नहीं है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की तत्कालीन सरकार में किसानों को सीधा लाभ पहुंचाया गया था उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान लल्लन अग्निहोत्री अयूब सिद्दीकी अनबार खान अनु शान मोहम्मद , अकील खान एनुद्दीन खान एडवोकेट आफताब हुसैन सहित साथ में जिले के तमाम वरिष्ठ नेता एवम कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे
कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन करते पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी साथ में पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी
संवाददाता
राजू खान
No comments