CB कोयला खनन परियोजना ने पगार गांव के मदरसा में वितरित किए स्कूल बैग चट्टी बरियातु परियोजना के CSR कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में शिक्षा...
CB कोयला खनन परियोजना ने पगार गांव के मदरसा में वितरित किए स्कूल बैग
चट्टी बरियातु परियोजना के CSR कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में शिक्षा और विकास को बढ़ावा देना। :- पवन खांडवे ।
केरेडारी
चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना ने पगार गांव स्थित मदरसा में बच्चों को स्कूल बैग वितरित करने का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में गांव के प्रतिनिधि झरीलाल महतो, मदरसा समिति के सदस्य, एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक नील माधब स्वाइन और खनन विभाग के अपर महाप्रबंधक श्री पवन खांडवे और अन्य अधिकारी तथा गांव वाले उपस्थित थे। इस अवसर पर 54 बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम में बच्चों के चेहरे पर खुशी और उल्लास की झलक देखने को मिली, जब उन्हें नए बैग मिले। यह पहल चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित करना है।परियोजना की तरफ़ से बि नवीन कुमार, उप महाप्रबंधक, CSR ने इस मुहिम मे अहम भूमिका निभाई l
कार्यक्रम के दौरान नीलमाधब स्वाइन ने कहा, "हमारे लिए यह गर्व का क्षण है कि हम बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। शिक्षा का महत्व समझते हुए, हम हमेशा समाज के विकास के लिए कदम उठाते रहेंगे।"
पवन खांडवे ने कहा, "चट्टी बरियातु परियोजना के CSR कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में शिक्षा और विकास को बढ़ावा देना है। हम निरंतर ऐसे कदम उठाते रहेंगे ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके और वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।"
इस कार्यक्रम के माध्यम से चट्टी बरियातु परियोजना ने शिक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments