FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

भोगांव एस डी एम के निर्देश पर कस्बे से सटे एक गांव में नगर पंचायत के खाद के गड्ढों एवंNews

 भोगांव एस डी एम के निर्देश पर कस्बे से सटे एक गांव में नगर पंचायत के खाद के गड्ढों एवं तालाब की भूमि से लेखपालों की टीम ने नगर पंचायत अध्यक...



 भोगांव एस डी एम के निर्देश पर कस्बे से सटे एक गांव में नगर पंचायत के खाद के गड्ढों एवं तालाब की भूमि से लेखपालों की टीम ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष तिवारी की देखरेख में अवैध कब्जा हटवाया है।
       नगर पंचायत की संपत्ति पर किए गए अवैध कब्जों पर हटाए जाने का काम शुरू हो गया है।इसी कड़ी में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा के निर्देश पर मौजा अहमदपुर के ग्राम पजइया में लगभग एक बीघा भूमि पर स्थित खाद के गड्ढों एवं तालाब की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया गया।तहसील से कानूनगो हरीकिशन,लेखपाल हरवेश कुमार,पवन कुमार आदि ने पहले नक्शे के आधार पर पैमाईश की और किए गए अवैध कब्जे को हटाकर नगर पंचायत की भूमि का बोर्ड लगा दिया गया।भूमि का मालिकाना हकदार भी मौके पर मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष तिवारी और वरिष्ठ लिपिक अमित मिश्रा को दे दिया गया।कानूनगो ने अवैध कब्जा करने बालों को दुबारा कब्जा करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी।कब्जा व दखल दिलाए जाने की रिपोर्ट राजस्व टीम ने उपजिलाधिकारी को सौंप दी है।ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व नगर पंचायत की जमीन पर मिट्टी डालकर किए जा रहे अवैध कब्जे को अधिशाषी अधिकारी डॉ अवनीश गंगवार ने रोक कर कड़ी चेतावनी दी थी।
फोटो नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष तिवारी को कब्जा देती राजस्व टीम

 report -Pradeep Saini 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close