FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

HZB आरोग्यम इंस्टीट्यूट में फ्रेशर डे का भव्य आयोजन, नए छात्रों ने बिखेरा जलवा

  HZB आरोग्यम इंस्टीट्यूट में फ्रेशर डे का भव्य आयोजन, नए छात्रों ने बिखेरा जलवा नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और करुणा का प...

 

HZB आरोग्यम इंस्टीट्यूट में फ्रेशर डे का भव्य आयोजन, नए छात्रों ने बिखेरा जलवा


नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और करुणा का प्रतीक है। हमारे विद्यार्थी इस महान कार्य में अपना श्रेष्ठ योगदान दें, यही हमारी अपेक्षा है :– हर्ष अजमेरा


 फ्रेशर डे नए छात्रों को आत्मविश्वास और सकारात्मक माहौल देने का अवसर है, जिससे वे अपने लक्ष्य की ओर मजबूती से बढ़ सकें :– जया सिंह


हजारीबाग/झारखंड


एच.जेड.बी. आरोग्यम इंस्टीट्यूट में ए.एन.एम, जी.एन.एम,और बी.एस.सी नर्सिंग के नए छात्रों के स्वागत में फ्रेशर डे का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रतिभा प्रदर्शनों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें संस्थान के निदेशक हर्ष अजमेरा, प्रशासक जया सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रजत चक्रवर्ती एवं प्राचार्या शबनम तिरिया भारती ने भाग लिया।


इसके बाद प्राचार्या शबनम तिरिया भारती  ने अपने प्रेरणादायक भाषण में नर्सिंग क्षेत्र की जिम्मेदारियों और समाज में इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नर्सिंग केवल एक करियर नहीं, बल्कि यह सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिससे हम मानवता की भलाई कर सकते हैं।



प्रतिभागियों ने जीते पुरस्कार, दिखाया शानदार प्रदर्शन


फ्रेशर डे के तहत कई रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें छात्रों ने अपने नृत्य, अभिनय, गायन और अन्य कलात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। जूरी द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिनके नाम इस प्रकार हैं बेस्ट डांसर (पुरुष) दीपक कुमार (बी.एस.सी नर्सिंग), बेस्ट डांसर (महिला) अर्चना और अंजली (बी.एस.सी नर्सिंग), बेस्ट परफॉर्मर (पुरुष): उमेश (बी.एस.सी नर्सिंग),बेस्ट परफॉर्मर (महिला) ललिता (जी.एन.एम),छुपा रुस्तम रोशलेत (बी.एस.सी नर्सिंग),टैलेंटेड स्टूडेंट (पुरुष) विजय (जी.एन.एम),टैलेंटेड स्टूडेंट (महिला) अर्पिता (बी.एस.सी नर्सिंग),मिस फ्रेशर मधु (ए.एन.एम), हिना (जी.एन.एम), नीलू (बी.एस.सी नर्सिंग),मिस्टर फ्रेशर राजवीर (बी.एस.सी नर्सिंग) को पुरस्करित किया गया,पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साह और जोश से भरी प्रस्तुतियां दीं, जिनमें संगीत, नृत्य और अभिनय शामिल थे। फ्रेशर डे का यह आयोजन न केवल मनोरंजन से भरपूर रहा, बल्कि इसने छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने और टीम वर्क की भावना विकसित करने का भी अवसर दिया।

निदेशक हर्ष अजमेरा ने अपने संबोधन में कहा की एच.जेड.बी.आरोग्यम इंस्टीट्यूट का उद्देश्य केवल शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि हम अपने छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करना चाहते हैं, जहां वे अपनी प्रतिभा को पहचान सकें और आत्मविश्वास के साथ अपने करियर की दिशा तय कर सकें। नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि यह सेवा, समर्पण और करुणा का प्रतीक है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी इस महान पेशे में कदम रख रहे हैं। फ्रेशर डे जैसे कार्यक्रम नए छात्रों को एकजुट करने, उनकी प्रतिभा को निखारने और उनमें टीम वर्क की भावना विकसित करने का शानदार अवसर प्रदान करते हैं। मैं सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे।

संस्थान की प्रशासक जया सिंह ने अपने संबोधन में कहा की एच.जेड.बी. आरोग्यम इंस्टीट्यूट हमेशा से अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर देता रहा है। नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जहां न केवल तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता होती है, बल्कि समर्पण, धैर्य और संवेदनशीलता भी जरूरी होती है। फ्रेशर डे का आयोजन नए छात्रों के स्वागत के साथ-साथ उन्हें एक सकारात्मक माहौल देने के लिए किया जाता है, ताकि वे आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करें और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों। मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देती हूं और आशा करती हूं कि वे नर्सिंग के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्य से समाज में बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।



ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close