DC अपने कार्यालय सभाकक्ष में ग्रामीण एवं NTPC के प्रतिनिधियों के संग किया बैठक। हजारीबाग/झारखंड Hazaribagh उपायुक्त नैंसी सहाय ने सोमवा...
DC अपने कार्यालय सभाकक्ष में ग्रामीण एवं NTPC के प्रतिनिधियों के संग किया बैठक।
हजारीबाग/झारखंड
Hazaribagh उपायुक्त नैंसी सहाय ने सोमवार को अपने कार्यालय सभाकक्ष में NTPC अंतर्गत अधिग्रहित ग्राम आरा आहर एवं जुगरा के ग्रामीणों और एनटीपीसी के प्रतिनिधियों के संग बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने NTPC के अंतर्गत विस्थापित प्रभावित ग्राम जुगरा और आरा आहर के ग्रामीणों के विस्थापन, मुआवजा, रोजगार जैसे अन्य समस्याओं से अवगत हुए एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, अपर समाहर्ता संतोष सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद, भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एनटीपीसी के प्रतिनिधि सहित कई जनप्रतिनिधि व कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीणों के साथ कभी अन्याय नहीं होने देगी। स्थानीय लोग अगर स्किल्ड हैं तो उन्हें सर्वप्रथम रोजगार देने में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने एनटीपीसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि स्थानीय लोगों से सहजता के साथ मिलिए और उनकी समस्याओं को समझने व दूर करने का प्रयास करें। उपायुक्त ने ग्रामीणों को समझाया कि ग्रामीण किसी भी प्रकार से कानून को हाथ में लेने से बचें। जो भी व्यक्ति अगर कानून तोड़ने का प्रयास करेंगे तो उन पर नियम संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन आपकी समस्याओं के समाधन हेतु हमेशा तत्पर है।





No comments