सामूहिक विवाह यज्ञ को ऐतिहासिक, भव्य और मंगलमय बनाने वाले सभी का धन्यवाद। सांसद मनीष जायसवाल ने जताया आभार, कहा सांसद सामूहिक विवाह उत्सव...
सामूहिक विवाह यज्ञ को ऐतिहासिक, भव्य और मंगलमय बनाने वाले सभी का धन्यवाद।
सांसद मनीष जायसवाल ने जताया आभार, कहा सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 में 101 जोड़ों के सामूहिक विवाह यज्ञ को ऐतिहासिक, भव्य और मंगलमय बनाने वाले सभी का धन्यवाद।
Hazaribagh
---------
बीते 02 फरवरी 2025 को हजारीबाग में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 में 101 जोड़ों के सामूहिक विवाह यज्ञ को ऐतिहासिक, भव्य और मंगलमय बनाने में जिन-जिन महानुभावों का योगदान रहा, उन सभी का सांसद मनीष जायसवाल ने हृदय से आभार व्यक्त किया है।
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 के इस पवित्र यज्ञ को सफल बनाने में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के तमाम भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, व्यवस्थापकों, मेरे सांसद सेवा कार्यालय के कर्मचारियों, हजारीबाग और रामगढ़ जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, समाजसेवियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, मीडिया बंधुओं, धार्मिक गुरुओं, सामाजिक संगठनों, व्यवसायी बंधुओं, डॉक्टर एवं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों, भोजन एवं स्वागत समिति के सदस्यों, स्वच्छता एवं प्रबंधन दल सहित सभी सहयोगी जनों का अतुलनीय योगदान रहा। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से, नवविवाहित वर-वधु के परिवारजन, जो इस पवित्र यज्ञ के साक्षी बने, मेरे बड़े-छोटे सभी परिजन, और हजारों की संख्या में पधारी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी भव्यता प्रदान की, उन सभी का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि आप सभी का सहयोग और स्नेह ही मेरी प्रेरणा और हिम्मत है, जो मुझे समाज सेवा के ऐसे पुण्य यज्ञ को बार-बार करने के लिए संकल्पित करता है। आप सभी के आशीर्वाद और समर्थन से हम आगे भी समाज में ऐसे मंगलकारी कार्य करते रहेंगे। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना किया कि सामूहिक विवाह में शामिल सभी नवविवाहित जोड़ों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments