नम आंखों से मां सरस्वती की दी गई विदाई संवाददाता केरेडारी अशोक राणा केरेडारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कंडाबेर के ज्ञान ज्योति विद्य...
नम आंखों से मां सरस्वती की दी गई विदाई
संवाददाता केरेडारी
अशोक राणा
केरेडारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कंडाबेर के ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर (उच्च विद्यालय) माँ सरस्वती पूजा संपन्न हुई! एवं विदाई देकर विसर्जन किया गया इस शुभ अवसर पर विद्यालय के CMD कामेश्वर कुमार ने कहा वसंत पंचमी का यह पावन अवसर ज्ञान विद्या और समृद्धि का प्रतीक है। सनातन धर्म में मां सरस्वती को बुद्धि,ज्ञान,वाणी और शिक्षा की देवी माना जाता है सरस्वती पूजा का विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्व है यह पर्व विशेष रूप से हर वर्ष माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है।
इस दिन विद्यार्थियों और विद्वान मां शारदे की पूजा कर बुद्धि में वृद्धि और विद्या प्राप्त करने की कामना करते हैं इसलिए मां शारदे को वाणी की देवी भी कहा जाता है। माँ सरस्वती की कृपा से हर परिवार में सुख-शांति बनी रहे, माँ सरस्वती का आशीर्वाद सदैव बना रहे और सभी की मनोकामना पूरा हो विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं छात्रा एवं छात्राओं ने सभी लोगों ने पूजा समाप्त कर विधि विद्वान के साथ आरती लेकर पूजा समाप्त किया गया एवं मूर्ति विसर्जन किया गया।
No comments