FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि गाडगे बाबा जी की 149वी जयंतीNews

  धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि गाडगे बाबा जी की 149वी जयंती महोबा संत शिरोमणि गाडगे बाबा जी की 149वीं जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। ...



 धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि गाडगे बाबा जी की 149वी जयंती

महोबा संत शिरोमणि गाडगे बाबा जी की 149वीं जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। नगर के आल्हा चौक के पास स्थित अंबेडकर पार्क से  करीब तीन बजे श्रीवास समाज के अध्यक्ष बिहारी लाल गाडगे, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी  प्रसाद श्रीवास एवं संत गाडगे सेवा समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में संत शिरोमणि गाडगे बाबा के जन्मदिवस के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा तहसील चैराहा, सर्राफा बाजार चैराहा, ऊदल चौक, सुभाष चौक,  जीजीआइसी तिराहा, डीएवी इंटर कॉलेज होते हुए पुनः अम्बेडकर पार्क आकर समाप्त हुई। गौरतलब हो कि संत शिरोमणि गाडगे बाबा की जयंती रविवार के दिन संत गाडगे सेवा समिति के तत्वावधान में अम्बेडकर पार्क में बड़े धूमधाम से मनाई गई। जयंती के मौके पर श्रीवास समाज के होनहार बच्चों एवं बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। अम्बेडकर पार्क में संत शिरोमणि गाडगे बाबा के धार्मिक गीतों की सारा दिन धूम रही। इसके बाद अम्बेडकर पार्क से समाज के लोगों द्वारा संत शिरोमणि गाडगे बाबा का जुलूस झांकी के रूप में धूमधाम के साथ निकाला गया। जुलूस में महिलाओं, बच्चों और नवयुवकों ने बढ चड़ कर हिस्सा लिया। समाजसेवियों द्वारा  जगह-जगह पंडाल लगाकर संत गाडगे बाबा की झांकी एवं शोभा यात्रा का का स्वागत किया गया। इसके उपरांत अंबेडकर पार्क में श्रीवास समाज के भाइयों द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाबूलाल श्रीवास एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शंकर लाल श्रीवास एवं जगदीश कुमार श्रीवास रहे, गोष्ठी के दौरान सभी ने अपने -अपने विचार व्यक्त किये, वहीं मुख्य अतिथि  बाबूलाल श्रीवास ने अपने संबोधन में कहा कि संत गाडगे बाबा ने हमेशा स्वच्छता एवं शिक्षा पर जोर दिया,  क्योंकि शिक्षा और स्वच्छता दोनों जीवन में जरूरी है। वही विशिष्ट अतिथि शंकर लाल श्रीवास ने कहा कि संत गाडगे बाबा ने अपने भजनों में कहा है कि अगर आपके कपड़े फटे हो तो काम चलेगा एक टाइम का भोजन ना मिले तो भी काम चलेगा पर शिक्षा के बगैर समाज का सुधार नहीं हो सकता इसलिए शिक्षा प्राप्त करने के लिए अगर आपको अपने घर के बर्तन भी बेचने पड़े तो बेच दो पर शिक्षा प्राप्त करने में जरा भी संकोच ना करो, वहीं जगदीश कुमार श्रीवास ने कहा कि संत गाडगे बाबा ने अपने जीवन पर्यंत अपने समाज को नई दिशा एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है। इस मौके पर श्रीवास समाज के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल गाडगे  ने कहा कि संत शिरोमणि गाडगे बाबा ने अनपढ़ होते हुए भी शिक्षा की अलख जगाई है,  और अपने लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया है, जिस जमाने में लोग पढ़ना लिखना तो दूर नशा एवं बलि प्रथा पर जोर देते थे, पर संत गाडगे बाबा ने अपने लोगों को जागरुक करते हुए कई कॉलेज एवं धर्मशाला बनवाई है। पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संत शिरोमणि गाडगे बाबा ने हमेशा समाज के बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं बच्चों के लिए तमाम कॉलेज बनवाएं एवं वृद्धों के लिए वृद्धाश्रम बनवाएं एवं तमाम धर्मशालाएं बनवाई, जिससे समाज के बच्चे उन धर्मशालाओं में रहकर अपना शिक्षा का कार्य सुचारू रूप से कर सके। वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष गया प्रसाद त्यागी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि संत गाडगे बाबा ने समाज के पिछड़े वर्ग को जागरूक करने के लिए तमाम प्रकार की महिम चलाईं एवं हमेशा अपने भजनों से समाज के लोगों को जागरूक किया।  हेमंत श्रीवास ने कहा कि संत गाडगे बाबा ने कमजोर वर्ग के बच्चे के लिए तमाम विद्यालय  बनवाए जिससे समाज के बच्चे पढ़ लिख कर समाज में अपना नाम रोशन कर सकें। वहीं लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास ने कहा कि संत गाडगे बाबा ने बेजुबान पशु एवं जानवरों की बलि न करने के लिए अपने समाज को लोगों को भजनों के माध्यम से समझाया, जिससे लोग मांस भक्षण ना कर सकें और नशा से भी दूर रहे। वहीं कोषाध्यक्ष उदित नारायण बाबू जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में जागृति हमको लाना है तो इस तरीके के कार्यक्रम हमेशा करते रहना चाहिए। वहीं राजेश श्रीवास सभासद ने कहा कि संत गाडगे बाबा की बताए हुए मार्ग पर हम सभी को चलने का प्रयास करना चाहिए साथ ही उपाध्यक्ष राजेंद्र शक्ति ने कहा कि संत गाडगे बाबा ने हमेशा  स्वच्छता पर जोर दिया इसलिए वह श्रीवास समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोग संत गाडगे बाबा के जन्म उत्सव में उनके किए हुए कामों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेना है। गोष्ठी के दौरान तमाम होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया, जिसमें प्रमुख सपना श्रीवास रही जिन्होंने तुनक तुनक टुन गाने पर अपना किरदार निभाया है। वहीं श्रीवास समाज के सभी बुजुर्गों को सम्मानित किया गया।

वही मंच का संचालन गोविंद श्रीवास अध्यापक ने किया उक्त कार्यक्रम के दौरान के के  बाबू , उदित नारायण कोषाध्यक्ष संत गाडगे सेवा समिति राजेश श्रीवास सभासद महामंत्री, हरिचरण श्रीवास अध्यापक, सोकी लाल श्रीवास, हरिशंकर श्रीवास,  खज्जी श्रीवास, लल्लू राम श्रीवास ,राकेश श्रीवास,  बालकिशन  शिक्षक ,राजकुमार, श्रीवास विवेक श्रीवास, बाला प्रसाद श्रीवास, कल्लू  श्रीवास, राजू श्रीवास, नीरज श्रीवास, रामेश्वर श्रीवास, राजेश श्रीवास ,हरिश्चंद्र श्रीवास ,चंद्रभान श्रीवास, अजय गाडगे  महेश श्रीवास  मनोज कुमार अहिरवार , बी जल बुद्ध ,सहित तमाम श्रीवास समाज महिला और बच्चे एवं समाज के लोग उपस्थित रहे।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close