एमएलसी जितेंद्र सेंगर द्वारा सदन में गूंजा मूंगफली किसानों के शोषण का मुद्दा महोबा विधान परिषद बजट सत्र में नियम 115 के अंतर्गत सूचना के म...
एमएलसी जितेंद्र सेंगर द्वारा सदन में गूंजा मूंगफली किसानों के शोषण का मुद्दामहोबा विधान परिषद बजट सत्र में नियम 115 के अंतर्गत सूचना के माध्यम से सदन का ध्यान मूंगफली किसानो के साथ किए गए शोषण/उत्पीड़न से संबंधित सदन का ध्यान आकृष्ट कराया...
बुन्देलखण्ड के जनपद- महोबा के मूँगफली की फसल को सरकारी कय केन्द्रों द्वारा सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही एम०एस०पी० का लाभ मूँगफली किसानों को न देकर साजिशन सीधे कय केन्द्रों के विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों की मिलीभगत से मूँगफली के बड़े व्यापारियों / बिचौलियों को लाभ पहुँचाया गया है। जिन किसानों की सरकारी खरीद केन्द्रों में मूंगफली बिक भी गयी है यह अधिकतर किसान आज भी 06 आर पाने के लिये खरीद केन्द्रों के चक्कर लगा रहे है। मूँगफली खरीद केन्द्रों में खुलेआम भ्रष्टाचार कर सरकार की नीतियों का पालन नहीं किया गया। जिन किसानों ने अपनी मूंगफली केन्द्रों पर बेची गयी उनसे आर्थिक कुचेष्ठा के रूप में सुविधा शुल्क के नाम पर रूपये 1000 से 1500 रूपये तक वसूले गये, जिन मूँगफली किसानों ने सुविधा शुल्क नहीं दिया वह केन्द्रो पर मूँगफली बेचने से वचित रह गये। उक्त के सम्बन्ध में एक कय केन्द्र में विभागीय अधिकारी द्वारा एफ० आई० आर० भी दर्ज करायी गयी है। उक्त भ्रष्टाचार के कारण मूंगफली किसानों में सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध आकोश व्याप्त है, जिसकी उच्चस्तरीय जाँच करायी जाना जनहित में आवश्यक है।
अतः इस लोक महत्व के सुनिश्चित विषय पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराते बुन्देलखण्ड के जनपद- महोबा के मूँगफली किसानों के साथ किये गये उत्पीड़न तथा विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों की मिलीभगत से व्यापारियों एव बिचौलियों को लाभ पहुँचाएँ गये की उच्चस्तरीय जाँच कराते दोषी अधिकारियों /कर्मचारियो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अविलम्ब कराये जाने हेतु सदन में आवश्यक कार्यवाही किए जाने की माग करता हूं।
उक्त संबंध में माननीय सभापति श्री मानवेंद्र सिंह जी द्वारा सरकार को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments