मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 3 गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार महोबा पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ...
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 3 गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार महोबा पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बरामदगी एवं ऐसे क्रियाकलापों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं उनके कब्जे से बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में जनपद में सोमवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय एसओजी एवं थाना अजनर की संयुक्त पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त पवन प्रजापति, अमित राजपूत, नरेन्द्र राजपूत के कब्जे से कुल 10.357 किलो अवैध सूखा गांजा नाजायज बरामद करते हुये गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 207 एम.वी. एक्ट एवं धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेशी उपरान्त जेल भेजा गया है
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments