NTPC के द्वारा सांसद मनीष जयसवाल के हाथों कुसुंभा पंचायत में 300 कंबल वितरण। बड़कागांव/हजारीबाग NML / NTPC पकरी बरवाडीह की अच्छी पहल ठंड स...
NTPC के द्वारा सांसद मनीष जयसवाल के हाथों कुसुंभा पंचायत में 300 कंबल वितरण।
बड़कागांव/हजारीबाग
NML / NTPC पकरी बरवाडीह की अच्छी पहल ठंड से बचाव के लिए कटकमदाग प्रखण्ड अन्तर्गत कुसुंभा पंचायत के ओदरना गाँव में एनटीपीसी के सौजन्य से माननीय सांसद मनीष जायसवाल, हजारीबाग के हाथों बूढ़े बुजुर्ग को कंबल वितरण किया गया। वही कुसुंभा पंचायत के 6 गांव में सिरका, जमुरी, कुसुंभा, ओदरना, फतहा, करारी, हुरदग, गांव से लगभग 300 जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया।
इसके पूर्व में सांसद मनीष जयसवाल एवं एनटीपीसी के वरिष्ठ पदाधिकारी कमला राम रजक को कुसुम्बा पंचायत के पुर्व उप मुखिया मुनिया देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से भव्य रूप से फूल माला पहनकर स्वागत किया। इस दौरान ओदरना के तुलसी प्रसाद कुशवाहा ने सभी लोगों का अभिनन्द करते हुए सांसद और एनटीपीसी के पदाधिकारियों का कुसुंभा पंचायत की ओर से स्वागत किया गया।
सासंद मनीष जायसवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए एनटीपीसी को धन्यवाद ज्ञापन किया। और बताया कि ठंड से बचाव के लिए एनटीपीसी द्वारा किया गया यह कार्यक्रम सराहनीय है। एनटीपीसी के कंबल की क्वालिटी बहुत ही अच्छी है हमारे सरकार की क्वालिटी की अपेक्षा। आपलोग इस कंबल को अच्छी तरह से उपयोग करें, एनटीपीसी आपलोगो को हर समय हर काम करने के लिए तैयार रहती है मैं समाचार के माध्यम से देखता रहता हूं की विस्थापित प्रभावित गांवों में कंबल वितरण का कार्यक्रम एनटीपीसी चलाते रहते हैं। जिससे लोग लाभान्वित होते हैं और इसका फायदा उठाते हैं साथ-साथ श्री जायसवाल ने कहा कि जब कभी भी किसी चीज की जरूरत हो आप लोगों के लिए मैं तैयार हूं और उन्होंने यह भी बताया कि मैं अपने माध्यम से हजारीबाग के 121 बच्चों को मुफ्त में शादी करवा रहा हूं। जिसमें ओदरना के भी एक बच्ची है और यह कार्यक्रम हमेशा चलता रहेगा। मौके पर एनटीपीसी के आधिकारी समेत गांव कई जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments