महाकुंभ में श्रीमद्भागवत प्रदर्शनी और संस्कार भारती पेविलियन का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत महाकुंभ नगर, 21 जनवरी 202...
महाकुंभ में श्रीमद्भागवत प्रदर्शनी और संस्कार भारती पेविलियन का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
महाकुंभ नगर, 21 जनवरी 2025।
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कल, 22 जनवरी 2025 को महाकुंभ नगर में आयोजित विशेष कार्यक्रमों में भाग लेकर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देंगे। इस दौरान वह श्रीमद्भागवत पर आधारित अस्थायी प्रदर्शनी, संस्कार भारती पेविलियन और भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत कल दोपहर नई दिल्ली से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद मंत्री श्री शेखावत इलाहाबाद म्यूजियम में श्रीमद्भागवत पर आधारित एक अस्थायी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यह प्रदर्शनी भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाने का अद्वितीय प्रयास है।
शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक केंद्रीय मंत्री संस्कार भारती पेविलियन और शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे। शोभायात्रा में भारत की सांस्कृतिक विविधता और आध्यात्मिक परंपराओं की झलक प्रस्तुत की जाएगी। यह आयोजन महाकुंभ के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक नया आयाम जोड़ने का कार्य करेगा।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने आज, 21 जनवरी को दोपहर प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में पर्यटन और संस्कृति विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक पंडालों का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
22 जनवरी को सुबह मंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा में भाग लेने के बाद, श्री जयवीर सिंह दोपहर 2:30 बजे केंद्रीय मंत्री का स्वागत करेंगे।
23 जनवरी को केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत सुबह 9:30 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर श्री जयवीर सिंह उन्हें विदा करेंगे। इसके बाद श्री जयवीर सिंह अपराह्न 3 बजे लखनऊ लौट आएंगे।
मीडिया सेंटर महाकुंभ द्वारा जारी।
रिपोर्ट -विजय कुमार मिश्रा
No comments