36 घंटे के बाद केरेडारी कोयला खनन परियोजना चालू। Keredari/Hazaribagh केरेडारी: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पांडु गांव निवासी सोहेल अंसारी के 20...
36 घंटे के बाद केरेडारी कोयला खनन परियोजना चालू।
Keredari/Hazaribagh
केरेडारी: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पांडु गांव निवासी सोहेल अंसारी के 20 जनवरी को लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 22 के बरनी यादव पेट्रोल पंप के समीप दो हाइवा के टक्कर से सोहेल अंसारी की मौत हो गई। इसके उपरांत ग्रामीणों के द्वारा केरेडारी माइंस बंद करा दिया था। एनटीपीसी के केरेडारी कोल माइंस का कार्य 36 घंटे के बंद के उपरांत चालू हो गया। युवक की मौत के उपरांत पांडु गांव के ग्रामीण मुआवजा विस्थापन नौकरी की मांग को लेकर 20 जनवरी को शव को केरेडारी कोल माइंस के समीप रख कर माइंस का खनन परिवहन समेत सभी कार्य को बंद करा दिया गया था। स्थानीय विधायक रौशन लाल चौधरी पगार ओपी प्रभारी बिक्की ठाकुर केरेडारी कोल माइंस के एजीएम एस पी गुप्ता रोहित पाल एमडीओ बीजीआर जी एम श्रीनिवास राव ट्रांसपोर्टर परवेज आलम पांडु मुखिया प्रतिनिधि रब्बानी मियां वरिष्ठ समाजसेवी शमीम मियां दिलदार अंसारी सुंदर गुप्ता बिनोद नायक अनुज दुबे मो सफर आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव युवा महामंत्री अमित गुप्ता समेत कई बुद्धिजीवियों के पहल पर 6 लाख 50 हजार नगद मुआवजा परिवार के एक सदस्य को एचपीसी ग्रेड में रोजगार और विस्थापन के बात पर सहमति बनी तब जाकर शव को ग्रामीणों ने उठाया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments