आवास में बाधक बन रही, शाखा प्रबंधक की मनमानी - पीड़ित ग्रामीण ने जिलाधिकाारी से की न्याय की गुहार महोबा।बैंक अधिकारी उपभोक्ताओं का शोषण कर...
आवास में बाधक बन रही, शाखा प्रबंधक की मनमानी- पीड़ित ग्रामीण ने जिलाधिकाारी से की न्याय की गुहार
महोबा।बैंक अधिकारी उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे है और ऐसा ही एक मामला सामने आया है। शाखा प्रबंधक की मनमानी से गरीब का आवास नहीं बन पा रहा है। शाखा प्रबंधक उसकी धनराशि को निकलने नहीं दे रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करके न्याय की गुहार लगाई है। चरखारी थाना क्षेत्र के पाठा गांव निवासी प्रभाकर सिंह ने जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में बताया है कि उसका बचत खाता इंडियन बैंक शाखा चरखारी में खुला हुआ है। इस बचत खाते में उसकी प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त व मजदूरी छह माह से पड़ी हुई है। जिस पर शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक द्वारा खाते को होल्ड किया गया है और धनराशि को निकालने नहीं दिया जा रहा है। जिससे उसका प्रधानमंत्री आवास अब तक नहीं बन सका है। आवास का निर्माण पूरा करने के लिए वह छह माह से भटक रहा है। ग्राम पंचायत अधिकारी व खंड विकास अधिकारी द्वारा आवास बनाने का दबाव बनाया जा रहा है। उसने जिलाधिकारी से इसकी जांच कराकर उसका खाता होल्ड से हटवाकर धनराशि दिलाने जाने की गुहार लगाई है। सूत्रों की मानें तो सुविधा शुल्क के चक्कर में इसी तरह अन्य ग्रामीणों काे भी परेशान किया जा रहा है।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments