* एडूलीडर्स यूपी महोबा टीम द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन* बीआरसी सभागार कबरई में एडूलीडर्स यूपी टीम के द्वारा जनपद महोबा में भव्य ...
*
एडूलीडर्स यूपी महोबा टीम द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन*
बीआरसी सभागार कबरई में एडूलीडर्स यूपी टीम के द्वारा जनपद महोबा में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।एडूलीडर्स टीम यूपी महोबा के जिला संयोजक अशोक शुक्ला ने बताया कि आज का कार्यक्रम जनपद के उन सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा जो अपने-अपने विद्यालयों में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं।इस समारोह में उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाले नवाचारी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
एडूलीडर्स यूपी का यह कार्यक्रम महोबा जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा एवं डायट प्राचार्य/जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में अवनीश यादव खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड कबरई सहित समस्त विकास खण्डों के खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों आदि की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन जय नारायण तिवारी ने किया।
टीम सदस्यों/ व सम्मानित होने वाले शिक्षकों के रूप में कुलदीप तिवारी, सह-संयोजक प्रतिज्ञा त्रिवेदी ,रत्ना शर्मा, मीना , अनीता निगम, बाबूराम वर्मा,जयनारायण तिवारी ,सौरभ, धीरज कुमार झा, प्रदीप पाठक, हरगोविंद कुशवाहा, सुभाष तिवारी, विनोद पाठक, अली मोहम्मद, अनिल ,लवकुश द्विवेदी,दिलीप राजपूत, प्रीति सिंह, नम्रता कौशिक, राकेश यादव, ओमप्रकाश तिवारी, रामस्वरूप कुशवाहा, कृष्णचंद, कमलेश पाठक, विपिन आदि इसके अलावा कार्यक्रम में विभिन्न विकास खंडों के शिक्षक उपस्थित रहे। एडूलीडर्स के विचारों की अवधारणा की जिला बेसिक अधिकारी राहुल मिश्रा एवं डायट प्राचार्य ने सभी सम्मानित हुए शिक्षकों ने मुग्ध कंठ से प्रशंसा की एवं कार्यक्रम को आगामी वर्षो में जनपद स्तर पर वृहद रूप से आयोजित कराने का आश्वासन दिया।
प्रदेश स्तर पर प्रतिवर्ष एडूलीडर्स यूपी के संस्थापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments