प्रयागराज के अलग-अलग स्टेशन से संगम तक पहुंचाने के लिए चलेगी निशुल्क बस महाकुम्भ के यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज 550 शटल बसों का संचा...
प्रयागराज के अलग-अलग स्टेशन से संगम तक पहुंचाने के लिए चलेगी निशुल्क बसमहाकुम्भ के यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज 550 शटल बसों का संचालन करने जा रहा है। महाकुम्भ के प्रमुख स्नान पर्वों पर 10 रूटों पर 24 घंटे बसों का संचालन होगा। सामान्य दिनों में शहर से लेकर देहात तक 17 रूटों पर शटल बसें चलेंगी। पहली बार दरियाबाद से गोविंदपुर व एयरपोर्ट से बांगड़ धर्मशाला तक बस चलने वाली हैं। इसके अलावा पूरामुफ्ती से लालगोपालगंज, शांतिपुरम से रेमंड नैनी, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से रामपुर चौराहा, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से शंकरगढ़, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से कोहड़ारघाट, शांतिपुरम से हबूसा, पूरामुफ्ती से हबूसा, पूरामुफ्ती से फूलपुर, पूरामुफ्ती से रेमंड मिर्जापुर रोड, दारागंज से बिसौना, हनुमान मंदिर सिविल लाइंस से दुर्वासा आश्रम, लेप्रोसी नैनी से चाकघाट, गोविंदपुर से दुर्वासा आश्रम हनुमानगंज, सहसों से फाफामऊ, सहसों से फाफामऊ शिव मंदिर वाया रिंग रोड और फाफामऊ से हंडिया वाया ककरा दुबावल तक शटल बसें चलेंगी।
report- Vijay Kumar Mishra
No comments