जनपद मैनपुरी के भोगांव में जैन समाज के चल रहे कार्यक्रम के महा-महोत्सव के अर्न्तगत जन्म कल्याणक का उत्सव मनाया गया। इसके बाद भव्य जन्म शोभ...
जनपद मैनपुरी के भोगांव में जैन समाज के चल रहे कार्यक्रम के महा-महोत्सव के अर्न्तगत जन्म कल्याणक का उत्सव मनाया गया। इसके बाद भव्य जन्म शोभायात्रा निकाली जाएगी। बालक पार्श्वकुमार के स्वरूप को सौधर्म इन्द्र ऐरावत हाथी पर विराजमान कर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रागंण में बनाई गई पांडुकशिला पर ले जाएंगे जहां 1008 कलशों से जन्माभिषेक किया जाएगा। ये शोभयात्रा पूरे महोत्सव की सबसे भव्य तथा भीड़ वाली होगी। महोत्सव समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार जैन ने श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है।
इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार जैन, आशीष जैन, वैभव जैन, अम्बुज जैन, कुमुद जैन, सौरभ जैन कुल्लू, डा. मयंक जैन, हर्षित शास्त्री, संजय शास्त्री, तन्मय शास्त्री, अंशुल जैन, आरसी जैन, शुभम जैन, प्रांजल जैन, दिव्यांश जैन, आगम जैन, महावीर जैन, स्वर्णिम जैन, अमन जैन, राजा जैन, गोल्डी जैन, प्रतीक जैन, सुबोध जैन मौजूद रहे।
report
Pradeep Saini
No comments