तीन दिवसीय महिला पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का हुई आयोजित महोबा बेलाताल बछेछर कला गांव में तीन दिवस...
तीन दिवसीय महिला पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का हुई आयोजित महोबा बेलाताल बछेछर कला गांव में तीन दिवसीय महिला पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ जमुना प्रसाद ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि सीमा कुशवाहा रही । गौरतलब हो कि शनिवार को ग्राम प्रधान रणविजय के पिता स्वर्गीय शीतल प्रसाद की पुण्य स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रथम दिन पुरुष कबड्डी में सौरा बी ने बछेछर बी टीम को हराया । दूसरा मैच स्वासा और बछेछर खुर्द टीमों के बीच हुआ जिसमें स्वसा टीम विजेता रही । तीसरा मैच गोरखा और बछेछर ए के बीच हुआ जिसमें गोरखा विजयी रही । चौथे मैच में सौरा ने बछेछर बी को हराया।ब्लॉक प्रमुख सीमा कुशवाहा ने कहा हमारे स्वास्थ्य के लिए जितना खाना पीना बहुत ही जरूरी होता है वैसे ही खेल खेलना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है स्वास्थ्य के लिए कबड्डी बहुत ही अच्छा खेल है रेफरी की भूमिका लकी शर्मा, सुनील राजपूत, नीरज पटेल, सतीश राजपूत ने निभाई, संचालन सुभाष राजपूत और दिनेश पंचाल गोरखा ने किया।
इस अवसर पर रणविजय सिंह राजपूत,सुभाष राजपूत,चरण सिंह यादव, जगत सिंह, कीरत राज सेन,सीमा कुशवाहा ब्लॉक प्रमुख चरखारी, द्रौपदी सेन,प्रशांत सिंह राजपूत,प्रेमनारायण वर्मा,कालीचरण, रामस्वरूप श्रीवास सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments